गौतम गंभीर का फैन था अंकित, देखें बचपन से लेकर अभी तक की अनदेखी तस्वीरें
ये तस्वीर अंकित के बचपन की है. अंकित इसमें अपने पापा के साथ खड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकित फोटोग्राफी का काम करता था. सलीमा के घरवालों पर अंकित की सरेआम गला रेतकर हत्या करने का आरोप है.
सलीमा ने एबीपी न्यूज़ को बताया, हम दोनों शादी करने वाले थे. मुझे मेरे घरवालों से डर है. मैं अपने घर से अंकित से मिलने जा रही थी, इतने में पता चला कि अंकित का गला काट दिया.’’
सलीमा के पड़ोसियों का दावा है कि 17 साल की उम्र में सलीमा की पिछले साल सगाई भी कर दी गयी थी, लेकिन अंकित के बारे में पता चलने पर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी.
सलीमा अंकित से शादी करने वाली थी. फिलहाल सलीमा को दिल्ली के हरिनगर में नारी निकेतन में रखा गया है.
ये फोटो अंकित के इंस्टाग्राम से ली गई है. अंकित क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है अंकित गंभीर के फैन था.
इस बीच अंकित की मां भी वहां पहुंच गई. उनके साथ भी मारपीट की गई. अपनी मां को पिटता देख जब अंकित बीच बचाव करने आया तो उसकी महिला मित्र की मां, पिता, मामा और नाबालिक भाई ने अंकित को दबोच लिया और पिता ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है.
राजधानी दिल्ली में एक फरवरी को अंकित सक्सेना नाम के नौजवान की बीच सड़क पर गला काटकर हत्या कर दी गई. अंकित सलीमा नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था. आरोप है कि सलीमा के घरवालों ने इससे नाराज थे और उन्होंने अंकित की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद अकिंत की मौत पर देशभर में माहौल गर्म है. आगे देखिए अंकित सक्सेना की कुछ अनदेखी तस्वीरें.
आरोप है कि इसी दौरान पहले से ही वहां मौजूद उसकी महिला मित्र सलीमा के परिवार वालों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसे गाड़ी से उतारकर मारने पीटने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -