राहुल-प्रियंका: बॉन्डिंग ऐसी की राजनीति की कड़ी धूप और बारिश में बहन हर वक्त भाई के साथ रहती है
दोनों भाई-बहनों के बीच अभी तक मनमुटाव की भी खबरें नहीं आई हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपनी बहन प्रियंका को लेकर कहते हैं कि वह खुद कोई भी फैसला लेने के लिए सक्षम हैं. तभी तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका को भाई के नाम से पुकारते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका गांधी अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कमान संभालती रही हैं. इतना ही नहीं जब पहली बार राहुल गांधी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने गए थे तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं.
कहा जाता है कि भाई-बहन का रिश्ता जिस तरह से घर के अंदर है, जब बाहर राजनीति की सड़क पर होते हैं तो उसकी धमक दिखती है. जब कभी दोनों एक साथ जनता के सामने या सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर दिखते हैं तब दोनों के बीच सामंजस्य देखने लायक होती है. प्रियंका गांधी हमेशा राहुल के लिए एक मजबूत पिलर का काम करती रहीं है. राजनीति की कड़ी धूप और बारिश से बचाने के लिए प्रियंका छतरी भी बनी हैं.
राजनीतिक परिवारों में आपस में कुर्सी की खींचतान पुरानी रीत रही है, लेकिन कुछ अपवाद भी होते हैं और इस अपवाद की कसौटी पर अगर कोई फिट बैठता है उनमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम सबसे ऊपर है. बड़े भाई की भूमिका में राहुल गांधी होते हैं तो छोटी बहन छतरी की भूमिका में अपने भाई के साथ हर वक्त परछाईं की तरह रहती हैं. राहुल के हर सुख, दुख, फैसले और विचार में बहन प्रियंका की अहम भूमिका होती है.
रिश्ते भाई बहन का है, जहां प्यार, विश्वास और कुर्बानी का होना एक लाज़मी हिस्सा है. और ये खूबियां यहां पूरी तरह से दिखती हैं यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी के बीच आज तक किसी मनमुटाव की अफवाह तक नहीं फैली.
हमेशा साथ रहने बाली प्रियंका इस बार भी अपने भाई के साथ राजनीति में साया बनकर चलने के लिए तैयार हो गई है. इस समय राहुल गांधी को एक मजबूत कंधे की तलाश थी क्योंकि उनकी लड़ाई न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ है बल्कि पार्टी के विचारधारा को उत्तर प्रदेश में जीवीत भी रखना था.
यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह राज्य में दम लगाकर चुनाव लड़ेंगे. कहा जाता है कि प्रियंका गांधी पर्दे के पीछे से पार्टी के लिए काम करती रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -