दिल्ली : फुल ड्रेस रिहर्सल कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली में कल (बुधवार) फुल ड्रेस रिहर्सल परेड होगा. परेड को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परेड के कारण कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है और कई मार्गों की बैरिकेटिंग कर दी गई है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली में भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में आने से बचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिहर्सल परेड को देखते हुए ट्रैफिक कमिश्नर ने एडवाजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन रूट बंद रहेंगे और किस रूट से परेड गुजरेगी. एडवाइजरी के मुताबिक परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ-तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी.
इस गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं. पीएम मोदी ने G20 की बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामाफोसा को निमंत्रण दिया था. गणतंत्र दिवस को देखते हुए 25,000 से ज्यादा जवान दिल्ली में तैनात किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
22 जनवरी को रात दस बजे के बाद 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक दिल्ली में हल्के और भारी व्यवसायिक गाड़ियों के घुसने पर रोक लगा दी गई है. वहीं सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच रिंग रोड पर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक हल्के व भारी गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक रहेगी.
कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, आराम बाग चौक, कमला मार्केट, भैरों मंदिर (प्रगति मैदान के पास), हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट व आईएसबीटी सराय काले खां से बसें आगे नहीं जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -