Year Ender 2017: देखिए इस साल की वायरल तस्वीरें, जिन्होंने बटोरी खूब सुर्खियां
साल 2017 का आज आखिरी दिन है. इस साल राजनीतिक, मनोरंजन, और देश-विदेश से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. ये तस्वीरें लोगों की लोगों में चर्चा का विषय बनीं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल की सबसे ज्यादा वायरल होने वालीं तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर म्यांमार से अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन के समय की है.
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. दौरा खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी को गले लगाकर विदा किया था. ट्रंप ने भारत को सबसे अच्छा दोस्त बताया था.
: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 10 अगस्त की शाम ऑक्सीजन सप्लाई का रुक गई थी. जिसकी वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. तस्वीर में एक मां है जो अपने बच्चे की मौत पर विलाप कर रही है.
इसी साल के आखिर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए गए थे. लालू की सजा का एलान तीन जनवरी को होगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से बातचीत करते नज़र आए थे. उस दौरान कांग्रेस सदन में मनमोहन पर टिप्पणी करने के लिए पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही थी.
तस्वीर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को रेप के आरोप में सजा मिलने के बाद की है. हरियाणा में राम रहीम के समर्थकों ने काफी हंगामा किया था.
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने अहमदाबाद में देश के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. इस दौरान दोनों पीएम गले मिले थे.
8 साल की एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर एएसआई अब्दुल राशिद की की बेटी ज़ोहरा की थी, जो अनंतनाग में शहीद हो गए थे.
इस साल बिहार में बाढ़ ने काफी कहर बरपाया था. तस्वीर में एक शख्स है जो पानी में डूबने के बावजूद अपने अनाज को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. इस तस्वीर ने सबको झिंझोड़ कर रख दिया था.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कुछ कहा था. ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वायरल होने लगी. हालांकि एबीपी न्यूज़ पर मुलायम के बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह ने मोदी के काम में कहा था कि, ‘’मेरे बेटे से बचके रहना.’’
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के माथे को चूमा था. इस तस्वीर पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी थी.
गुजरात के भरुच में राहुल के रोड शो के दौरान एसपीजी को चकमा देकर एक लड़की राहुल गांधी के वैन पर चढ़ गई. यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
हरियाणा की मानूषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया. महज 20 साल की मानुषी 67वीं मिस वर्ल्ड बनी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सन 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
इसी महीन की 11 तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली थी. विराट-अनुष्का ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी के बारे में बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -