शिखर सम्मेलन: बीजेपी के घोषणापत्र में अहंकारी शासन है, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लोग सर्वोपरि हैं-रणदीप सिंह सुरजेवाला
LIVE
![शिखर सम्मेलन: बीजेपी के घोषणापत्र में अहंकारी शासन है, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लोग सर्वोपरि हैं-रणदीप सिंह सुरजेवाला शिखर सम्मेलन: बीजेपी के घोषणापत्र में अहंकारी शासन है, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लोग सर्वोपरि हैं-रणदीप सिंह सुरजेवाला](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/04/0b235607fa7447beb9e55c1abc889453.jpg)
Background
नई दिल्ली: देश की जनता लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए बेहद उत्साहित है. आज से ठीक तीन दिन बाद जनता 17वीं लोकसभा चुनने के लिए पहले चरण की वोटिंग में हिस्सा लेगी. पक्ष-विपक्ष चुनावी नारों और वादों के साथ जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में है. ऐसे में इस बड़े सियासी समर से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ हमेशा की तरह 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है. शिखर सम्मेलन में एबीपी न्यूज़ पक्ष और विपक्ष के तमाम दिग्गजों से जनता से जुड़े सवाल पूछेगा.
इसके साथ ही घोषणा पत्र में किए गए वादों, भविष्य की नीतियों और चुनाव जैसे तमाम मुद्दों पर भी सियासी मेहमानों और अन्य मेहमानों की राय जानी जाएगी. आप दोपहर 3 बजे से आप लगातार एबीपी न्यूज़ पर शिखर सम्मेलन देख सकते हैं. इसके साथ ही तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आपको शिखर सम्मेलन के अपडेट्स मिलेंगे.
कौन-कौन होंगे मेहमान?
- बीजेपी से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा
- राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
- कांग्रेस नेता अमी याग्निक
- कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी
- बीजेपी नेता गौरव भाटिया
- बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी
- कांग्रेस नेता रागिनी नायक
- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
- बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी
कहां-कहां देख सकते हैं शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ शिखर सम्मेलन सर्वे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
आप #शिखरसम्मेलन2019 के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको देश का मूड सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewstv
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)