नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के पदक विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक के अलावा ओलंपियन दीपा करमाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए नये चेहरे हो सकते हैं.
पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया, ‘‘हम ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के उत्सुक हैं. उनकी सफलता में स्वच्छता की भूमिका की कहानी से मिशन को फायदा मिल सकता है.’’
उन्होंने कहा कि स्टार खिलाड़ी कई महिलाओं को प्रेरित कर सकती हैं विशेषकर ग्रामीण हलाकों में. इन ओलंपियनों को जोड़ने के लिए हम खेल मंत्रालय से संपर्क करेंगे.’’
सिंधू और साक्षी नें रियो में किया था शानदार प्रदर्शन
पीवी सिंधु ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली सिंधु देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
साक्षी मलिक भारत की पहली महिला पहलवान है, जिन्होंने देश के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर रियो ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया था.
स्वच्छ भारत मिशन के नए चेहरे हो सकते हैं साक्षी और सिंधू
एजेंसी
Updated at:
04 Sep 2016 07:12 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -