IN PICS: सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस संसदीय दल की नेता, लोकसभा में पार्टी नेता चुनने की मिली जिम्मेदारी
बैठक में आगामी लोकसभा सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की गई है. बता दें कि लोकसभा का सत्र इस बार 17 जून से 26 जुलाई के बीच चलेगी. बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैठक में लोकसभा का नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी अधिकृत किया गया है. अब वहीं फैसला करेंगी कि किन्हें इस पद का भार देना है.
16वीं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में कांग्रेस के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य सचेतक थे. इस बार दोनों चुनाव हार गए हैं.
राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. यहां देखें इस बैठक की महत्वपूर्ण तस्वीरें.
कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं, जिस वजह से सदन में पार्टी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नहीं मिलेगी.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया. उन्होने कहा कि हमारे 52 सांसद इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि हमें आक्रामक बने रहना है.
वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता के तौर पर केरल से पार्टी नेता के सुरेश को चुनने की बात चल रही है. के सुरेश केरल से छह बार सांसद चुने गये हैं और दलित नेता भी हैं.
संसदीय दल के फैसले के बाद सोनिया गांधी ने 12 करोड़ वोटरों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर इस चुनाव में भरोसा जताया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -