भारत के आगे 'बौना है' पाकिस्तान, युद्ध हुआ तो दुम-दबा कर भागेगा
भारतीय वायुसेना के पास 1000 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं. पाकिस्तान वायुसेना के पास मात्र 600 लड़ाकू विमान हैं...आगे जानिए...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान?...आगे जानिए...
भारत के पास अग्नि 5 मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 5 हजार KM तक है...आगे जानिए...
भारतीय वायुसेना आज दुनिया की चार सर्वश्रेष्ठ एयरफोर्स में से एक है...आगे जानिए...
पाकिस्तान के पास शाहिन 3 मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता मात्र 2,750 KM तक है.(नीरज राजपूत, डिफेंस कोरेसपोंडेंट एबीपी न्यूज)
पाकिस्तानी नौसेना के पास ना तो कोई एयरक्राफ्ट कैरियर है और ना ही कोई परमाणु पनडुब्बी...आगे जानिए...
भारतीय सेना के पास सबसे ताकतवर सुपरसोनिक मिसाइल बह्रमोस है जो दुनिया में किसी के पास नहीं है...आगे जानिए...
भारतीय नौसेना के पास दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं...आगे जानिए...
भारतीय सेना की कुल तादाद करीब 13.5 लाख है जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फौज है. पाकिस्तानी सेना की कुल तादाद मात्र 6.5 लाख है...आगे जानिए...
उरी में सैनिक कैंप पर हमला कर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ दिया है. पूरे देश से मांग उठ रही है कि पाकिस्तान पर हमला कर उससे 17 जांबाजों की कुर्बानी का बदला लिया जाए. सवाल ये है कि अगर युद्ध होगा तो क्या होगा ?...आगे जानिए...
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के मुकाबले हमारी सेना कितनी मजबूत है. थलसेना के जवान कैसे पाकिस्तान की हर हरकत का माकूल जवाब देने में सक्षम हैं...आगे जानिए...
साथ ही नेवी यानी भारतीय नौसेना के युद्ध पोत और एयरफोर्स पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं...आगे जानिए...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -