सुकमा नक्सली हमला LIVE: राजनाथ बोले, 'जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा'

ABP News Bureau Last Updated: 01 Jan 1970 05:30 AM
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों से रमन सिंह सरकार की सांठगांठ का आरोप लगाया, कहा कार्रवाई की बातें सिर्फ जुमले हैं

कांग्रेस ने कहा कि सुकमा हमला पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा है. केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है फिर भी हमला होना बड़ी नाकामी है

कांग्रेस ने कहा कि सुकमा हमला पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा है. केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है फिर भी हमला होना बड़ी नाकामी है
इसी सड़क के निर्माण की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर खाना खाते वक्त 300 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोला जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और 6 घायल हो गए
इसी सड़क के निर्माण की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर खाना खाते वक्त 300 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोला जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और 6 घायल हो गए
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले वाली जगह पहुंचा एबीपी न्यूज, वहां मौजूद CRPF के डीआईजी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि नक्सलियों ने गांव वालों को ढाल बनाकर हमला किया. जवानों पर हथगोले भी फेंके
सुकमा नक्सली हमले में मारे गए जवान के लिए तमिलनाडु सरकार ने 20 लाख रुपये के मुआज़े का एलान किया है



वामपंथी उग्रवादी विकास के खिलाफ है, वे नहीं चाहते है कि गांव वालों का विकास हो.
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि वामपंथी उग्रवादी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. केंद्र और राज्य मिलकर अब कार्रवाई करेगी.सुकमा नक्सली हमले के बाद रायपुर का दौरा करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि वामपंथी उग्रवादी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. केंद्र और राज्य मिलकर अब कार्रवाई करेगी.सुकमा नक्सली हमले के बाद रायपुर का दौरा करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
राजनाथ ने कहा कि अब तक नक्सलियों के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है उसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रणनीति में बदलाव किया जाएगा. राजनाथ ने नक्सल प्रभावित राज्यों की रिव्यू बैठक 8 मई को दिल्ली में बुलाई है जिसमें नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति तय की जाएगी.

बैकग्राउंड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.