Super Moon-Blue Moon-Blood Moon: देखें 150 साल बाद लगे चंद्रग्रहण की सभी दिलचस्प तस्वीरें
आज की घटना की सबसे खूबसूरत तस्वीर अमेरिका से आई. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के साथ चांद का ये नजारा बेहद दिलचस्प लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब डेढ़ सौ साल बाद आज आसमान में एक अनोखी खगोलीय घटना घटी है. अनोखी इसलिए क्योंकि भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज एक साथ 'ब्लडमून', 'सुपरमून' और 'ब्लूमून' एक साथ देखने को मिली. एबीपी न्यूज़ इस खास खगोलीय घटना की कई दिलचस्प तस्वीरें आपको दिखा रहा है. साथ ही देश कई राज्यों से इस घटना की खास तस्वीरें हम आपको लिए लेकर आए हैं. देखें ये खास तस्वीरें.
उज्जैन में चांद कुछ ऐसा दिखा.
जयपुर में भी दिखा ये खास नजारा.
ये दिलचस्प नजारा दिल्ली में कुछ ऐसा दिखा.
भारत के अलावा जापान में ऐसा दिखा चांद.
वाराणसी में आज कुछ यूं दिखा चांद.
ये भुवनेश्वर की तस्वीर है.
ये तस्वीरें नासा की हैं.
सबसे पहले दिखने वाले शहरों में गुवाहाटी भी शामिल रहा. यहां इस तरह दिखा ये नजारा.
भारत में सबसे पहले कोलकाता में दिखा था ब्लड मून और अब यहां पूर्ण चंद्रग्रहण हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -