पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार हुआ, देश ने दी आखिरी विदाई
सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेताओं ने सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दी.
ABP News Bureau
Last Updated:
07 Aug 2019 05:24 PM
सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार हो चुका है और इस सर्वप्रिय नेता को देश ने आखिरी विदाई दे दी. सुषमा स्वराज का परिवार लोधी रोड शवदाह गृह में उन्हें आखिरी विदाई देकर बाहर आ गया है. अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा दिया और उनके साथ बाहर तक आए.
सुषमा स्वराज को आखिरी सलामी दी जा रही है. दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को अंतिम नमन किया और उन्हें आखिरी विदाई दी. दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी भी सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दे चुके हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दी और उन्हें श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित किए. सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड शवदाह गृह में किया जा रहा है. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज को आखिरी प्रणाम किया और उन्हें श्रद्धांजलि के आखिरी पुष्प अर्पित किए. इस दौरान पीएम मोदी बेहद भावुक नजर आ रहे थे. वहां पर मौजूद सभी लोग सुषमा स्वराज को आखिरी प्रणाम कर रहे हैं
और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं.
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज अपनी मां सुषमा स्वराज की अंतिम क्रिया की विधि पूरी कर रही हैं. उनके साथ उनके पिता और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोधी रोड शवदाह गृह पहुंच चुके हैं और उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. उनके अलावा लालकृष्ण आडवाणी जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद भी सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद हैं.
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज अपनी मां को आखिरी प्रणाम कर रही हैं. सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद लोग उन्हें आखिरी पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनके पति स्वराज कौशल भी उन्हें आखिरी विदाई देते हुए बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. तिरंगे में लिपटे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को आखिरी प्रणाम करने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
देश के गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोधी शवदाह गृह पहुंच चुके हैं और वो सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद भी अंतिम संस्कार के स्थल पर पहुंच चुके हैं. बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और कई बड़े नेता भी वहां पर आ चुके हैं.
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर लोधी शवदाह गृह ले जाया जा रहा है और वहां पर उनके अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोधी शवदाह गृह में बीजेपी और तमाम पार्टियों के नेता मौजूद हैं और सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने और अपनी प्रिय नेता को आखिरी सलाम करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सुषमा स्वराज के जाने के बाद उनकी यादों के बारे में बात करते हुए कहा कि पूरे पार्टी में सिर्फ सुषमा जी और लालकृष्ण आडवाणी जी ही उनका नाम सही से लेते थे. कभी उन्होंने उनका गलत नाम उच्चारण नहीं किया. सुषमा स्वराज से उनकी दोस्ती इतनी अच्छी थी कि ये सभी दलों को मालूम था. सुषमा स्वराज सर्व दल प्रिय नेता थीं और सभी उनके प्रशंसक थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुषमा स्वराज के शव को कंधा दिया. उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय से लोधी शव दाह गृह के लिए ले जाया जा रहा है. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा है.
बीजेपी मुख्यालय में चल रहे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन अब पूरे हो गए हैं. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट दिया गया है और अंतिम संस्कार के लिए लोधी रोड ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड के शवदाह गृह में किया जाएगा.
सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने एक पत्र जारी कर अपना दुख प्रकट किया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाहक सुरेश (भय्याजी) जोशी की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि सुषमा स्वराज एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम और प्रभावी मंत्री, ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिमा हम सबके स्मृति में सदा रहेगी.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिल शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंच गया है. यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. उनका पार्थिव शरीर ढाई बजे तक बीजेपी मुख्यालय में रहेगा, इसके बाद तीन बजे लोधी गार्डन स्थितिल शवदाह ग्रह में उनका अंमित संस्कार किया जाएगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके आवास से बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता और आम लोग श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे उनका लोधी रोड स्थिति शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके आवास पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार रात को हार्टअटैक के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया. कोहली ने ट्विटर पर लिखा- सुषमा जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
राज्यसभा में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई, सभापति वैंकेया नायडू ने कहा- वो मेरी बहन की तरह थीं और मुझे अन्ना कहकर बुलाती थीं. वे हर साल रक्षाबंधन पर मेरे हाथ में राखी बांधती थीं, मैं इस साल इस सम्मान को याद करूंगा. राज्यसभा में पीएम समेत सभी सांसदों ने मौन भी रखा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए. सुषमा स्वराज के परिवार से मिलते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. सुषमा स्वराज आडवाणी को अपना राजनीक गुरू मानती थीं.
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए. सुषमा स्वराज के परिवार से मिलते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. सुषमा स्वराज आडवाणी को अपना राजनीक गुरू मानती थीं.
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए सोनिया गांधी उनके घर पहुंचीं. सुषमा स्वराज की बेटी और पति से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए सोनिया गांधी उनके घर पहुंचीं. सुषमा स्वराज की बेटी और पति से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम ने उनकी बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांडस बंधाया. कौशल स्वराज से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम ने उनकी बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांडस बंधाया. कौशल स्वराज से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की.
सुषमा स्वराज के निधन पर शोक की लहर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की बेटी और पति कौशल स्वराज से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
बाबा रामदेव ने कहा- उनके जीवन के इतने सारे आयाम हैं, वे सालों तक लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है. वो मुझे भाई कहकर बुलातीं थी, वो संस्कृत और संस्कृति में बहुत रुचि लेतीं थीं. वो मुझसे संस्कृत में भी बात करती थीं.
योगगुरू स्वामी रामदेव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए. इसके साथ ही बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचने वाले हैं.
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए अपने अच्छे लम्हों को याद किया. सुमित्रा महाजन ने कहा, ''हम दोनों के बीच में मजाक भी खूब होता था, वो मेरे घर की कई बातें जानती थीं. एक बार मुझे उनके साथ कहीं जाना था तो वो मुझे लेने के लिए मेरे घर आईं. लेकिन मुझे मेरे बेटे के लिए लड्डू बनाने थे, मेरे बेटे ने कहा कि लड्डू बना कर ही जाओ. इस मैंने सुषमा जी से कहा कि मैं आपके साथ चार पांच दिन बाहर रहूंगी, इसलिए मुझे लड्डू बना कर ही जाना होगा. '' उन्होंने बताया कि इस बात को सुषमा जी हर किसी को बताती थीं कि ये एक महिला के काम करने का तरीका होता है. उन्होंने तब तक इंतजार किया जब तक मैंने बेटे के लिए लड्डू नहीं बनाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह साढ़े सात बजे के आस पास सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच सकते हैं. पीएम कल पूर्व विदेश मंत्री के निधन के बाद ट्वीट करते हुए शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि यह एक गौरवशाली अध्याय का अंत है.
बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची. मायावती ने कहा- सुषमा स्वराज जी के निधन पर हमारी पार्टी को और व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख है. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक और वक्ता थीं. उनका व्यक्तित्व बहुत मिलनसार था, चाहे वो विपक्ष का नेता हो उनकी अपनी पार्टी का. वे संसद में तथ्यों के साथ अपनी बात रखतीं थीं, ऐसी दुख की घड़ी ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.
बीजेपी के तमाम नेताओं ने पूर्व विदेश मंत्री के निदन पर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वराज ने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी और उनका निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि स्वराज एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण थीं, चाहे विपक्ष के नेता तौर पर या फिर विदेश मंत्री के रूप में. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में वह मंत्रालय की कार्यप्रणाली में एक नयी तरह की संवेदनशीलता लेकर आईं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह आम आदमी को विदेश मंत्रालय से जोड़ने वाली असाधारण हस्ती थीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. विजयन ने सांसद और विदेश मंत्री के तौर पर इस लोकप्रिय नेता के योगदान की सराहना की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने स्वराज को एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ उन्होंने संसद में कई अच्छे पल बिताए. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट किया- सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह बुधवार को तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखी जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा. पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में देश के लिए की गई उनकी सेवाओं की प्रशंसा की. राव ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.''
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से दुखी हूं. वह वर्तमान युग में सबसे उत्कृष्ट राजनीतिज्ञों में से एक थीं. सुषमा स्वराज का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमन, हरसिमरत कौर, वेंकैया नायडू, मनोज तिवारी, महेश गिरी सुषमा स्वराज के आवस पहुंचे हैं. अन्य नेताओं के आने का सिलसिला जारी है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बिरला ने कहा कि भारतीय राजनीतिक क्षितिज का चमकता हुआ सूर्य आज श्रीमती सुषमा स्वराज जी के रूप में अस्त हों गया है. वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील राजनेता थी. वह एक ओजपूर्ण वक्ता के साथ ही शालीन एवं सजग व्यक्तित्व थी. आज देश ने एक बहुमूल्य राजनेता को खो दिया है. दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की प्रखर राजदूत थीं सुषमा जी.
भूटान के विदेश मंत्री ने कहा किभारत की पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. भारत के लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना और सहानुभूति है.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि देश की लोकप्रिय, संवेदनशील, ओजस्वी वक़्ता, ऊर्जावान एवं विद्वान नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध और दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का जाना भारतीय राजनीति के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही हो पाए..! अपने व्यक्तित्व एवं वक्तृता के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाली इस महान नेत्री को जेडीयू परिवार नमन करता है..!!
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सावंत ने कहा, ‘‘वह गोवा से काफी करीब से जुड़ी थीं. वह बहुत मजबूत नेता थीं, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया. यह भाजपा और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.’’ गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए.’’ तटीय राज्य के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान नेता को मेरी श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.’’
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. पवार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी स्वराज के निधन के बारे में सुनकर सदमा पहुंचा. वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं.’’ पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने एक महान राजनेता, शानदार वक्ता, कुशल प्रशासक, साथी सांसद और सबसे बढ़कर एक दयालु इंसान को खो दिया है.’’
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवास भवन दीप पर ले जाया गया. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे तक भवन दीप में रखा जाएगा. जहां अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. उसके बाद पार्थिव शरीर को 12 बजे बीजेपी मुख्यालय रखा जाएगा. 12 बजे से 3 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को कार्यालय में रखा जाएगा. जहां अंति दर्शन किए जा सकेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर एम्स से घर ले जाया जा रहा है. उनके निधन की सूचना के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद एम्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि कभी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इतनी छोटी उम्र में छोड़कर चले जाएंगे. वो हमें भाई कहते थे. हमने अपनी बहन खो दी.
सुषमा स्वराज के निधन से दुखी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद एम्स पहुंचे. सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है. देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है. सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे.''
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी से गहरा सदमा लगा. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. पूरा देश शोक मना रहा है, विदेश मंत्रालय और भी अधिक.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है. उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि सात बार लोक सभा सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य रहीं सुषमा जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न दायित्व निभाये. लोक सभा में विपक्ष की नेता के रूप में सुषमा स्वराज जी भाजपा की मुखर आवाज बनी. उनके रूप में हमने एक विरले, सरल व सादगीपूर्ण नेता खोया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जो एक असाधारण राजनेता नेता, एक प्रतिभाशाली वक्ता और एक असाधारण सांसद थी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता, सदाशयी सांसद और अपने प्रभाव से जन-जन को जीतनेवाली, सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ. ईश्वर उनको अपने लोक में सर्वोच्च आसन दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.
सुषमा स्वराज के निधन पर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि इस दिन को देख लिया आप ने लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएँगे. RIP मदर इंडिया.
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि बहुत भारी मन से लिखना पड़ रहा है.. हम सबकी दीदी श्रीमती सुषमा स्वराज जी अब हम सबके बीच नहीं रहीं . आप बहुत याद आएंगी दीदी.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि बेहद दुःखद !!! बीजेपी की ओजस्वी नेता और पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन देश और पार्टी के अलावा मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को ये दुःख सहने का साहस दे. ॐ शांति!
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के दुःखद निधन से राजनीतिक क्षितिज का एक तेजस्वी सितारा अस्त हो गया. वें स्पष्ट वक्ता, क्षमतावान संगठन कार्यकर्ता, कुशल प्रशासक के तौर पर हमेशा याद की जाएंगी. संसद, संगठन, सरकार में मेरी सहेली, सहयोगी बहन सुषमा को हार्दिक श्रद्धांजलि. ॐ शांति !
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से गहरा सदमा लगा और पीड़ा हुई. वह एक अनुभवी सांसद थीं. उनका निधन हमारे लिए एक स्मरणीय क्षति है. राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे हैं, जहां उन्हें भर्ती कराया गया था.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा जी के निधन के बारे में जानकर सदमा लगा है. वह एक सच्ची राजनेता थीं. उनका निधन एक युग के अंत का प्रतीक है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज जी के दुखद निधन से मुझे गहरा आघात लगा है. उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फ़र्ज़ निभाया. भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. उनके निधन से देश की, पार्टी की और व्यक्तिगत मेरी अपूर्तीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे . ॐ शांति.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर एम्स पहुंचे. सुषमा स्वराज के निधन पर सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. मेरे चुनाव प्रचार के दौरान वह एक बड़ी सहायक थीं. ऊं शांति.
बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि गला रुंधा हुआ है निशब्द हूँ. आदरणीय सुषमा जी का जाना राष्ट्रीय क्षति है. फिलहाल इससे अधिक कुछ भी कहने में असमर्थ हूं. ईश्वर आपको अपनी शरण में लें और परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
सुषमा स्वराज के निधन पर कांग्रेस ने कहा कि हमें सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर ट्वीट कर कहा कि भारतीय राजनीति का एक शानदार अध्याय समाप्त हुआ. भारत एक उल्लेखनीय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के लिए समर्पित किया. सुषमा स्वराज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.
एम्स ने अपने बयान में कहा कि सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. उन्हें दिन का दौरा पड़ा था. उन्हें 9 बजे के करीब एम्स में भर्ती कराया गया था.
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. सुषमा को बीजेपी की मुखर नेताओं में गिना जाता था. आज ही जब लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से संबंधित बिल पास हुआ तो उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देखने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंच चुके हैं. कई अन्य बीजेपी के नेता एम्स पहुंचे हैं. जेपी नड्डा पहले से ही एम्स में मौजूद हैं.
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज जारी है. उन्हें करीब 9 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. सुषमा स्वराज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया, वह 67 वर्ष की थीं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. रात करीब 12.30 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित घर ले जाया गया. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. कल शाम करीब तीन बजे लोधी रोड पर सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. पीएम मोदी ने एक बाद एक कई ट्वीट करते हुए पूर्व विदेश मंत्री को असाधारण वक्ता और उत्कृष्ट सांसद बताया और कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लोग उनकी प्रशंसा करते थे और उनका सम्मान करते थे. पीएम मोदी ने लिखा, ''मोदी ने कहा,‘‘जब बात विचारधारा की आती थी अथवा भाजपा के हितों की आती थी तो वह किसी प्रकार का समझौता नहीं करती थीं, जिसे आगे ले जाने में उनका बहुत योगदान था.’’
गौरतलब है कि बीजेपी की कद्दावर नेता रहीं सुष्मा स्वराज का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं.