एक्सप्लोरर
सगाई के वक्त तेजप्रताप ने लालू को मिस करते हुए लिखा था- मिस यू पापा, अब तेजस्वी ने लिखा भावनात्मक फेसबुक पोस्ट
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20143340/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/11
![यह पहली दफा नहीं है जब लालू यादव की रिश्तेदारी किसी सियासी परिवार में होने जा रही है. लालू यादव के परिवार में ये तीसरी शादी है जो राजनीतिक घराने में हो रही है. इससे पहले उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे से की है. इसके अलावा छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिवार में की है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140827/index-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पहली दफा नहीं है जब लालू यादव की रिश्तेदारी किसी सियासी परिवार में होने जा रही है. लालू यादव के परिवार में ये तीसरी शादी है जो राजनीतिक घराने में हो रही है. इससे पहले उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे से की है. इसके अलावा छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिवार में की है.
2/11
![आपको बता दें कि तेजप्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. ऐश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं. चंद्रिका राय बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140825/index-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि तेजप्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. ऐश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं. चंद्रिका राय बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं.
3/11
![वहीं उन्होंने इसका अंत सत्यमेव जयते लिखकर किया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140821/index-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं उन्होंने इसका अंत सत्यमेव जयते लिखकर किया.
4/11
![बिहार के लोगों के सम्मान की बात करेत हुए तेजस्वी ने पोस्ट के अंत में लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140818/index-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार के लोगों के सम्मान की बात करेत हुए तेजस्वी ने पोस्ट के अंत में लिखा, "बिहार की इस संघर्ष यात्रा में ख़ुशी के पल भी कुछ उदास हैं लेकिन हमारे साथ हमारे पिताजी का दिया आत्मबल और विश्वास है. हम भी साधारण इंसान है इसलिए दुख हुआ लेकिन बिहार के लोगों के मान-सम्मान की लड़ाई मे यह दुख बहुत छोटा पड़ गया."
5/11
![तेजस्वी ने बताया कि उन्हें लालू का बेटा होने पर गर्व है और लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140814/index-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी ने बताया कि उन्हें लालू का बेटा होने पर गर्व है और लिखा, "मुझे गर्व की अनुभूति होती है कि मैं एक ऐसे पिता का बेटा हूं जिसने अपना जीवन बिहार के लिए, बिहार के लोगों के लिए, शोषितों, पीड़ितों, वंचितो और दबे-कुचलों के लिए समर्पित कर दिया जिसे जेल जाना मंजूर था लेकिन झुकना नहीं."
6/11
![तेजस्वी ये भी बताया कि उनके पिता ने कभी समझौता नहीं किया और लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140810/index-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी ये भी बताया कि उनके पिता ने कभी समझौता नहीं किया और लिखा, "कई बार समझौते आपको और आपके परिवार को सुकून के पल और खुशियां दे जाते हैं. मेरे पिता ने आवाम के हितों से कभी समझौता नहीं किया. विकट से विकट परिस्थिति में भी भी अपने विचार, नीति और सिद्धांत को नहीं छोड़ा और यही कारण है कि सुखद क्षण में वो हमारे साथ नहीं है."
7/11
![पिता को जनसेवक बताते हुए तेजस्वी ने लिखा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140805/index-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिता को जनसेवक बताते हुए तेजस्वी ने लिखा, "बचपन से सुनते आया हूं वो हमें अक्सर कहते है, जो जनसेवा को समर्पित हो उसका कोई निजी जीवन नहीं होता, निजी खुशियां नहीं होती, निजी दुःख नहीं होता. जन-जन के संघर्ष के आगे परिवार की खुशियों का कोई मोल नहीं है. भाई के सगाई समारोह में पिता जी की यही बात बार-बार याद आ रही थी. भाई के नए सफर पर पिता के आशीर्वाद का हाथ उनके सिर पर नहीं था, ये शायद पहली बार था. पिता की कमी बहुत खली, लेकिन उनकी ये सीख हमारे साथ रही की निजी सुख-दुःख से ऊपर होकर हमारा जीवन बिहार के लिए समर्पित है और रहेगा."
8/11
![अपने पिता की अनुपस्थिति का दर्द साझा करते हुए तेजस्वी आगे लिखते हैं,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140802/index-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने पिता की अनुपस्थिति का दर्द साझा करते हुए तेजस्वी आगे लिखते हैं, "सुख के क्षणों में हमने पिता की कमी महसूस की. हालांकि मानसिक और वैचारिक रूप से सदैव वो हमारे अंग-संग रहते है."
9/11
![आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव अपने बेटे से जुड़े इतने बड़े जश्न में मौजूद नहीं थे. दरअसल, लालू फिलहाल दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. लालू को पिछले दिनों रांची के बिरसा मुंडा जेल में तबीयत बिगड़ जाने के बाद एम्स लाया गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140757/index-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव अपने बेटे से जुड़े इतने बड़े जश्न में मौजूद नहीं थे. दरअसल, लालू फिलहाल दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. लालू को पिछले दिनों रांची के बिरसा मुंडा जेल में तबीयत बिगड़ जाने के बाद एम्स लाया गया था.
10/11
![राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या की सगाई वैसे तो बिहार के इस यादव परिवार के लिए अरसे बाद सबसे बड़ी खुशी का मौका रहा. लेकिन इस जश्न के मौके पर भी परिवार से लालू के दूर होने का दर्द बार-बार बाहर आ रहा है. अपनी सगाई वाले दिन तेजप्रताप ने एक पोस्ट में पिता को मिस करने की बात करते हुए लिखा था- 'मिस यू पापा.' अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और तेजप्रताप के बड़े भाई तेजस्वी ने एक लंबा पोस्ट लिखकर इस पारिवारिक जश्न से पिता के दूर होने का दर्द साझा किया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140752/index-0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या की सगाई वैसे तो बिहार के इस यादव परिवार के लिए अरसे बाद सबसे बड़ी खुशी का मौका रहा. लेकिन इस जश्न के मौके पर भी परिवार से लालू के दूर होने का दर्द बार-बार बाहर आ रहा है. अपनी सगाई वाले दिन तेजप्रताप ने एक पोस्ट में पिता को मिस करने की बात करते हुए लिखा था- 'मिस यू पापा.' अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और तेजप्रताप के बड़े भाई तेजस्वी ने एक लंबा पोस्ट लिखकर इस पारिवारिक जश्न से पिता के दूर होने का दर्द साझा किया है.
11/11
![तेजस्वी ने 'दिल की बात- तेज़ भाई की सगाई और पिता जी की अनुपस्थिति' से इस पोस्ट की शुरुआत की है. वो आगे लिखते हैं,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20140746/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी ने 'दिल की बात- तेज़ भाई की सगाई और पिता जी की अनुपस्थिति' से इस पोस्ट की शुरुआत की है. वो आगे लिखते हैं, "हम सभी नौ भाई-बहनों ने जीवन के हर सफर की शुरुआत हमेशा हमने पिताजी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर ही की है, लेकिन कल मन थोड़ा व्यथित था कि तेज़ भाई के नए सफर की शुरुआत में उनका विराट व्यक्तित्व शारीरिक रूप से ख़ुशी की घडी में हमारे साथ शरीक नहीं था."
Published at : 20 Apr 2018 02:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
गुजरात
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion