Telangana Election Results 2019 LIVE: तेलंगाना के सभी 17 सीटों के रुझान आए सामने, टीआरएस 8 सीटों के साथ सबसे आगे
LIVE
Background
एक महीने से ज्यादा समय तक चले 17वें लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज अहम दिन है. इस दौरान 7 चरणों में चुनाव का आयोजन किया गया जहां मतगणना की शुरूआत आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुए. इन 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिनकी किस्मत का फैसला आज मतगणना पूरी होने के बाद हो जाएगा.
तेलंगाना में चन्द्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ओवैसी की पार्टी एमआईएम क एक और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इस दौरान एबीपी न्यूज- नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को भारी फायदा मिलता हुआ दिख रहा है.
अनुमान के मुताबिक टीआरएस राज्य की 17 सीटों में 15 पर कब्जा जमा सकती है. वहीं ओवैसी की पार्टी एमआईएम क एक और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. इससे पहले केसीआर ने 2018 में चार साल में ही विधानसभा भंग कर दी थी. इसके बाद हुए चुनाव में टीआरएस ने बंपर सीटों के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज हुई. विधानसभा चुनाव में केसीआर को कुल 119 विधानसभा सीटों में से 88 सीटें मिली थी.