LIVE UPDATE: पुलवामा के अवंतीपुरा में फिदायीन हमला कर CRPF की गाड़ी को उड़ाया, 39 जवान शहीद

जम्मू-श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हमला हुआ है और उरी पर हुए आतंकी हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. 39 जवानों के शहीद होने के साथ करीब 35 जवानों के घायल होने की खबर आई है.

ABP News Bureau Last Updated: 14 Feb 2019 11:17 PM
पुलवामा हमले को लेकर बड़ी खबर आई है, पुलवामा हमले की जांच एनआईए की टीम करेगी.
आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक को लेकर बड़ी खबर आई है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक कल सुबह 9:15 बजे होगी.

पुलवामा के अंवतीपुरा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है.


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की शांति और अमन को भंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आतंकी हमले का जवाब देने के लिए देश एकजुट है. जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान है और इस बल की जितनी प्रशंसा कम की जाए उतनी कम है. इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और इसमें कोई शक नहीं है. हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और देश की सुरक्षा के लिए जो भी कड़े कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाएंगे.


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे. हम इसका जवाब देंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं.

आधिकारिक दौरे पर गुरुवार को भूटान पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दौरे की अवधि कम कर दी और दिल्ली लौट रहे हैं. अपने भूटानी समकक्ष से वार्ता के लिये गौबा आज सुबह ही थिंपु पहुंचे थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर गृह सचिव वापस दिल्ली आ रहे हैं'. वहीं अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच में एनआईए को शामिल किया जाएगा. एनएसजी के विस्फोटक विशेषज्ञ, एनआईए के जांचकर्ता पुलवामा आतंकवादी हमला स्थल पर जायेंगे.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत की तरफ से कड़ा कदम उठाए जाने की आशंका से पाकिस्तान में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आतंकवादी इस तरह की घटनाएं करके हमें डरा नहीं सकते हैं. '

एबीपी न्यूज को मिली खबर के मुताबिक खुफिया ब्यूरो ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया था और कहा था कि पूरी तरह जांच के बाद ही इन्हें रास्तों से गुजारा जाए. सुरक्षा दस्तों की पूरी तरह जांच की जाए कि उनमें किसी तरह की घुसपैठ तो नहीं हुई है.
सरकार एक्शन में आ चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस बारे में बात की है. एनएसए अजीत डोभाल इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं और गृह सचिव को भूटान से वापस बुलाया जा चुका है.

पुलवामा के आतंकी हमले को लेकर खबर आई है कि आतंकी हमले की साजिश रचने के पीछे जैश के कमांडर राशिद गाजी का हाथ होने का शक है. ये हमला अफजल गुरू की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है ऐसा बताया जा रहा है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के भतीजे और भांजे के मारे जाने का भी बदला लेने के लिए ये हमला कराया गया.
आतंकी हमले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब तक बहुत झेला है और आज भी झेला. जैसे को तैसे का जवाब दिया जाना चाहिए.

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की गाड़ियों पर हमला करने के लिए जिस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया वो आरडीएक्स था. शुरुआती जांच में आरडीएक्स के साथ अन्य विस्फोटक पदार्थों के भी होने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक जहां पर यह हमला हुआ है वो चौड़ी सड़क है और वहां आबादी कम है. हमला करने के पहले इस बात का ध्यान रखा गया कि गाड़ियां तेजी से जा रही हों. इस विस्फोटक की विशेषता यह है कि जब गाड़ी तेजी से जा रही होती है तो विस्फोटक की मारक क्षमता बढ़ जाती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम घटना स्थल पर जा रही है. इसके अलावा सीएफएसआई की अतिरिक्त टीम भी आतंकी हमले की जगह पर जा रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज पुलवामा हमले पर कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ मारे गए अब तक शहीद 30 जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, दुख प्रकट करती हूं. उनके परिवारों की वेदना मैं अच्छी तरह समझती हूं. मैं जानती हूं इस शोक की घड़ी में सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं होते, फिर भी शहीद परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है. जम्मू कश्मीर में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जो गहरी चिंता का विषय है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं.

पीएम मोदी ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर किया गया हमला घिनौना है और मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों की जल्द रिकवरी हो. मैंने इस बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है.

पीटीआई की तरफ से आई खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. पहले खबर आई थी कि कुल 18 जवान शहीद हुए हैं और 35 जवान घायल हैं.
पुलवामा के आतंकी हमले के बाद सीएरपीएफ की तरफ से बड़ा बयान आया है कि फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है कि कितने जवानों की मौत हुई और कितने घायल हैं. डॉक्टर से बात के बाद ही इसकी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि ये आतंकी हमला था.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर जाएंगे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी इस आतंकी हमले को लेकर बात की है.

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार जो आज हमले के बाद गृह मंत्रालय पहुंचे थे उन्होंने कहा कि वो अभी जम्मू रवाना हो रहे हैं और कल सुबह तक कश्मीर पहुंच जाएंगे. आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के इनपुट मिलते रहते हैं. इनपुट हमारे पास आते रहते हैं लेकिन यह कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं था. आईईडी का इस्तेमाल संभव है लेकिन इसे कन्फर्म नहीं किया जा सकता. अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आतंकी बाहर के थे या लोकल ही थे. अभी तक सूचना के अनुसार आदिल का नाम आया है लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. आतंकी संगठन का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगा. पिछले साल सबसे अधिक आतंकी मारे गए थे. 250 आतंकी पिछले साल मारे गए थे जिनमें 19 कमाण्डर थे.
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार विजय कुमार ने कहा है कि ये एक आतंकी हमला था और इस हमले में उनके पास जो खबर आई है उसके मुताबिक 18 जवान शहीद हो गए हैं. 35 जवान घायल हैं. आतंकियों के खिलाफ सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई से बौखलाकर आतंकी इस तरह के कायरतापूर्ण हमले कर रहे हैं.

एबीपी न्यूज को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर मिली है. जिस फिदायीन गाड़ी का इस्तेमाल पुलवामा के आत्मघाती आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया उसमें 200 किलो से ज्यादा विस्फोटक भरा हुआ था.
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर ट्वीट कर लिखा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 18 जवानों के मारे जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. शहीदों के परिवारों के लिए सांत्वना और घायलों के लिए मेरी प्रार्थना. अब ये समय आ गया है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने चाहिए.

आतंकी हमले पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं और इस हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि इस सब खून-खराबे को बंद करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों मिलकर रास्ता निकालेंगी. केंद्र सरकार को आतंकवाद के इस मसले का हल निकालना चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैं जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना हमले से बहुत दुखी हूं. हमारे शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर दुख जताया है.
पुलवामा के आतंकी हमलों को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. सीआरपीएफ के काफिले में कुल 78 वाहन थे और 2547 जवान इस काफिले में जा रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 18 जवान इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं और 35 जवान घायल हैं.
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक सिपाही और भारत का नागरिक होने के नाते ऐसे कायरतापूर्ण हमलों से खून खौलता है. पुलवामा के आतंकी हमले में 18 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी. मैं उनके बलिदान को सम्मान करता हूं और वादा करता हूं कि उनके खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं. गृह मंत्रालय में कश्मीर मामलों के जॉइंट सेक्रेटरी ज्ञानेश कुमार को पुलवामा अटैक पर अपडेट दे रहे हैं.
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर से पुलवामा के आतंकी हमले के बारे में बात कर जानकारी ली है.
Home Minister Rajnath Singh speaks to DG CRPF RR Bhatnagar over Pulwama attack in which 12 CRPF personnel lost their lives

जैश के जिस आतंकवादी आदिल अहमद डार ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया उसने साल 2018 में ही जैश-ए-मोहम्मद को ज्वाइन किया था.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले के बाद ट्वीट किया है और कहा है कि अवंतीपुरा से परेशान करने वाली खबर आ रही है. हमारे कई सुरक्षा सैनिक शहीद हो गए हैं और कई घायल हो गए हैं. इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द काफी नहीं हो सकते.

कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पिछले काफी समय से आतंकी मारे जा रहे हैं लेकिन छोटे आतंकियों को मारकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने लगी. हालांकि बड़े ग्रुप अभी भी पूरी तरह सक्रिय हैं और इनके खात्मे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले और किए जाने चाहिए थे. रक्षा विषेक्षज्ञ जी डी बख्शी ने कहा कि सरकार को राजनीतिक इच्छाशक्ति
जगानी चाहिए और पाकिस्तान को मुंह-तोड़ जवाब देना चाहिए.
रक्षा एक्सपर्ट जी डी बख्शी के मुताबिक ये हमला उरी से भी बड़ा हमला है और देश के नेताओं को अब रक्षात्मक रवैया अपनाना छोड़ना होगा. सरकार पर दबाव होना चाहिए कि अब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे और हमले किए जाएं. उरी जैसी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसी तरह के और हमले पाकिस्तान परस्त आतंकियों के ऊपर किए जाने चाहिए थे.
अभी मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा के अवंतीपुरा में हुए आतंकी हमले में 35 जवान घायल हो गए हैं और सूचना के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

आतंकी हमले पर सीआरपीएफ का पहला बयान सामने आया है. सीआरपीएफ के आईजी ने कहा कि ये आतंकी हमला है और इसकी पुष्टि की जा रही है. इस हमले में जवानों की मौत हुई है और सीआरपीएफ के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. हमले में घायल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जवानों की मौत के आंकड़े के बारे में अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है.

रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने कहा है कि 2016 और उरी के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है और अब हमें पाकिस्तान को इसका कड़ा जबाव देना चाहिए. पीओके में घुसकर आतंकियों को इसका तगड़ा जवाब देना चाहिए.
उमर अबुल्ला ने इस हमले के बाद टवीट करते हुए लिखा है कि घाटी से भयानक खबर आ रही है सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने और घायल होने की खबर आ रही है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए मेरी सांत्वना.


आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या 18 तक पहुंच चुकी है और जानकारी के मुताबिक घायल होने वाले जवानों की संख्या भी बढ़ सकती है.
जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की तस्वीर जारी कर दी है और इस आतंकी का नाम आदिल अहमद बताया जा रहा है. जो तस्वीर जारी की गई है उस पर जैश-ए-मोहम्मद लिखा हुआ है. बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने ही इस बर्बर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.




इस काफिले में सीएरपीएफ की 3 बटालियन एक साथ जा रही थीं और 3 बजकर 37 मिनट पर ये हमला हुआ. लातू मोड़ पर ये हमला हुआ है. सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन पर ये हमला हुआ है और इस काफिले में करीब 2500 जवानों का काफिला जा रहा था. जानकारी के मुताबिक फिदायीन हमले के बाद ग्रेनेड हमला किया गया और फायरिंग की गई.
आतंकी हमले में फिलहाल 13 जवानों के शहीद होने और 20 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है. ये हमला उरी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है और ये साल 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
जैश-ए-मोहम्मद ने दावा किया है कि ये एक फिदायीन हमला था. 2004 के बाद से जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमला नहीं हुआ था. खबरों के मुताबिक एक छोटी गाड़ी में फिदायीन हमलावर बैठा हुआ था और गाड़ी विस्फोटकों से भरी हुई थी.
उमर अबदुल्ला ने कहा है कि वो इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हमले में घायल लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं.


सुरक्षा एक्सपर्ट सुशांत सरीन के मुताबिक राजनीति का शिकार देश के जवानों को होना पड़ रहा है और बीजेपी-पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई लेकिन वो आतंकियों को काबू में करने में असफल रही. सरकार गिर गई और इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में स्थिर सरकार के अभाव में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक 8 नहीं बल्कि 13 जवानों के शहीद होने की खबर आई है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में हुए इस हमले में ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की थी.

बैकग्राउंड

Terrorist Attack in J&K: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला हुआ है और खबरों के मुताबिक सेना के 30 जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी को फिदायीन हमला कर उड़ा दिया है. 3 बटालियन पर ये हमला किया गया है. इन जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था.



जम्मू-श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हमला हुआ है और पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले में ये सबसे बड़ा हमला है. 30 जवानों के शहीद होने के साथ करीब 35 जवानों के घायल होने की खबर भी आई है. खबर के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.



जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 3 बसें थी और इनके आगे सुरक्षा वाहन भी चल रहे थे. हमले के स्थल पर दृश्य देखने लायक नहीं है और वहां भारी तबाही आतंकियों ने मचाई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.