पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है जयललिता का पार्थिव शरीर
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है ताकि जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके.
जयललिता के पार्थिव शरीर को आज सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ (क्रांतिकारी नेता अम्मा) को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं.
राजाजी हाल में जिस स्थान पर जयललिता का पार्थिव शरीर रखा गया है उस स्थान के करीब जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है और कतारबद्ध लोग कुछ दूर से ही अपनी नेता के दर्शन कर रहे हैं. सीढ़ियों पर तमिलनाडु के मंत्री बैठे हैं. लोगों की सिसकियों के बीच ‘‘अम्मा’’ स्वर सुनाई दे जाता है.
उस जगह की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, जहां नम आंखों से लोग अपनी 68 वर्षीय ‘अम्मा’ को आखिरी विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं.
(AP Photos)
छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है. यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी.
जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है. जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन उनके बगल में थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -