धर्म के बंधनों को तोड़ दुल्हन बनीं TMC सांसद नुसरत जहां, इन बड़े नेताओं ने भी अपनी शादी में तोड़ डाली थीं मजहब की दीवार
अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचाई है. दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसा नहीं है कि इससे पहले किसी नेता या अन्य लोगों ने दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी नहीं रचाई है. यहां हम देश के बड़े राजनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने धर्म के बंधनों को तोड़कर एक-दूसरे से शादी रचाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी धर्म की सीमाओं को तोड़कर शादी की है. मनीष तिवारी ने नाजनीन सफा से साल 1996 में शादी की. दोनों की एक बेटी हैं इनेका तिवारी.
इस रिश्ते से सारा के पिता जी फारूक अब्दुल्लाह नाखुश थे लेकिन सारा सचिन पायलट से शादी करना चाहती थीं और फिर ऐसा ही हुआ. दोनों परिवार को मानना पड़ा और सचिन और सारा शादी के बंधन में बंध गए.
शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रेमिका हिन्दू लड़की रेनू शर्मा से साल 1994 में शादी की. इससे पहले इन दोनों का प्यार कई सालों तक चलता रहा. शाहनवाज हुसैन को शुरुआत में रेनू ने मना कर दिया था लेकिन बाद में वो मान गईं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने हिन्दू लड़की पायल नाथ से शादी की थी. पायल नाथ एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं. हालांकि, ये दोनों अब अलग-अलग रहते हैं.
उमर अब्दुल्लाह ने पायल से अलग होने की बात साल 2011 में स्वीकारी. दोनों एक साथ 17 साल तक रहे. वर्तमान में पायल नाथ दिल्ली में रहती हैं और बिजनेस संभालती हैं.
चर्चा तो ये भी है कि शाहनवाज हुसैन को रेनू ने रिश्ते के लिए हां कहने में नौ साल का समय लगाया था. इस रिश्ते को कराने में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बड़ी भूमिका निभाई थी.
सोनिया गांधी, राजीव गांधी के बारे में कुछ इस तरह वर्णन करती हैं- बड़ी काली आंखें...बहुत ही मासूम...और मनमोहक मुस्कान. इसके बाद 13 जनवरी 1968 को सोनिया दिल्ली आईं. बारह दिन बाद सोनिया और राजीव ने एक सादे समारोह में सगाई कर ली और इंदिरा के परिवारिक मित्रों की सलाह पर बच्चन परिवार में सोनिया ठहरीं.
इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी उस समय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे थे. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही राजीव गांधी की निगाहें सोनिया गांधी से मिली. सोनिया और राजीव पहली बार एक यूनानी रेस्तरां में मिले थे. 25 फरवरी 1968 को 1 सफदरगंज रोड के लॉन में दोनों की शादी हुई थी.
कॉलेज के दिनों में सीमा को मुख्तार अब्बास नकवी पसंद तो थे पर सीमा के परिवारवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. बाद में सीमा अपनी मां को मनाने में कामयाब रहीं और तब जाकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा नकवी भी अलग धर्मों से संबंध रखते हैं. दोनों की पहली मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई. ये प्यार बढ़ता गया और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शादी करने के लिए धार्मिक बंधनों को तोड़ दिया. सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह की बेटी सारा से शादी की है.
नुसरत जहां और निखिल जैन ने शादी समारोह में परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्तों को बुलाया गया था. नुसरत की दोस्त और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती भी शामिल हुई. उन्होंने भी एक तस्वीर के साथ #njaffair लिखा.
अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां परिणय सूत्र में बंध गईं, उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचाई है. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निखिल जैन के साथ तस्वीर साझा किए और लिखा- Towards a happily ever after with @nikhiljain09
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -