आज फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली और मुंबई समेत बड़े शहरों में ये है कीमत
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां भी कल के मुकाबले तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 84.00 रुपये है. वहीं डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार की तरफ से टैक्स घटाए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. आज दूसरे दिन भी दाम बढ़े. देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहले ही 91 रुपये से उपर चल रही है और डीजल भी 80 के पार जा चुका है. बता दें कि मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर की दर पर बाजार में उपलब्ध है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तेल का दाम बढ़ा है. यहां पेट्रोल 85.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.30 रुपये प्रति लीटर है.
बात की जाए साऊथ इंडिया की तो चैन्नई में पेट्रोल कीमत 87.33 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 79.79 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
चुनावी साल होने के बावजूद मध्यप्रदेश में तेल की कीमते लगातार बढ़ती जा रही है. इस वाक्त भोपाल में पेट्रोल 89.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत कल की तुलना में आज 15 पैसे बढ़ा है और डीजल की कीमत में भी 20 पैसे का उछाल आया है.
आखिर में बात करें बिहार की तो राजधानी पटना में पेट्रोल 90.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.14 रुपये प्रति लीटर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -