देश के 10 बड़े अखबारों की बीजेपी की जीत के बाद की कवरेज, देखें यहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. अभी तक 507 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं इसमें से बीजेपी अकेले 289 सीटों पर जीत चुकी है और 14 सीटों पर आगे चल रही है. यूपीए अभी 87 सीटों पर आगे चल रही है. यहां देखें पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत पर देश के 10 बड़े अखबारों की कवरेज.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर लिखा है- चौकीदार का चमत्कार. इसके साथ ही अखबार ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगाई है. इसमें लिखा है यह चुनाव पीएम मोदी के लिए था और उन्होंने इसे एतिहासिक रूप से जीता है.
अंग्रेजी अखबार द हिन्दू ने भी अभिवादन करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगाई है. इसके साथ इसमें पीएम मोदी के जीत का विश्लेषण करते हुए कई सब हेड दिए गए हैं.
अपनी हेडिंग के लिए मशहूर और चर्चा में रहने वाले अखबार दी टेलीग्राफ ने अपने पहले पन्ने पर पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर लगाई है. इसमें दोनों ही नेता विजयी साइन दिखा रहे हैं. अखबार ने इसके साथ ही लिखा है- थंडर ऑफ मेजोरिटी यानी बहुमत की बिजली.
बिहार, झारखंड में चलने वाले अखबार प्रभात खबर ने पीएम मोदी की जो तस्वीर लगाई है इसमें वह प्रणाम मुद्रा में हैं. इसके साथ ही अखबार ने लिखा है- महानायक, मोदी लड़े, मोदी जीते.
नवभारत टाइम्स अखबार ने पीएम मोदी की मुकुट पहने तस्वीर लगाई है. इसमें सिर्फ दो शब्द लिखा हुआ है- अजेय मोदी. अखबार ने दो सबहेडिंग दी है- महानायक नरेंद्र मोदी की एक बार फिर महावापसी और दूसरी सबहेड में लिखा है- पीएम की करिश्माई नेतृत्व ने दिलाई ऐतिहासिक जीत.
इंडियन एक्सप्रेस ने हेडिंग में मोदी 2.024 लिखा है. इसके साथ ही अखबार ने सबहेड में लिखा है कि पीएम मोदी जिस बहुमत के साथ सत्ता में लौटे हैं वह वैसा ही है जैसा कि 48 साल पहले इंदिरा गांधी सत्ता में लौटी थीं.
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने पूरे पेज पर दहाड़ते पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है. अखबार ने नमो और मोमेंट शब्दों को जोड़कर नया शब्द नमोमोमेंट लिखा है. इसके साथ ही शीर्षक के ऊपर अखबार ने एनडीए, यूपीए और अन्य पार्टियों की मिली सीटों का जिक्र किया गया है.
दैनिक जागरण ने शीर्षक में लिखा है- मोदी मैजिक से विपक्ष के उखड़े पांव. इसके साथ ही अखबार ने पीएम मोदी के साथ अमित शाह को भी जगह दी है. अखबार ने पीएम मोदी के कल के संबोधन को सबहेड बनाते हुए लिखा है- 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों ने आज इस फकीर की झोली भर दी.
दैनिक भास्कर ने भी पीएम मोदी की विजयी मुद्रा वाली तस्वीर पूरे पेज पर लगाई है. अखबार ने तस्वीर के साथ ही बीजेपी के टैगलाइन को ही हेडिंग बनाया है. इसमें लिखा है- मित्रो! मोदी है तो मुमकिन है. अखबार ने हेडिंग के साथ ही पीएम मोदी के संबोधन को भी लिखा है जिसमें गुरुवार को अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था- अब देश में दो ही जाति बचेंगी, एक गरीब, दूसरी गरीबी दूर करने वाली.
अमर उजाला ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत का पूरा क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है. विजयी साइन दिखाते हुए पीएम मोदी की तस्वीर के साथ सिर्फ दो शब्द लिखे हैं- प्रचंड मोदी. इसके साथ सीटों की संख्या के बारे में लिखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -