अब तक देश में मनोहर पर्रिकर समेत 18 सीएम का पद पर रहते हुआ निधन, जानिए सभी के बारे में
जे जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं. उन्हें प्यार से लोग अम्मा बुलाते थे. जयललिता का निधन पद पर रहते हुए 5 दिसंबर, 2016 को हो गया. वह 1991 से 2016 के बीच राज्य की पांच बार मुख्यमंत्री रह चुकी थीं. दोरजी खांडू अरुणाचल प्रदेश के सीएम थे. उनका भी निधन पद पर रहते हुए एक हेलिकॉप्टर क्रैश में साल 2011 में हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. वह यहां दो बार इस पद पर रहे. उनका निधन एक हेलिकॉप्टर क्रैश में साल 2009 में हो गया. लोग उन्हें वाईएसआर के नाम से भी जानते हैं.
बिधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे. विख्यात स्वतंत्रता सैनानी और पेशे से डॉक्टर बिधानचंद्र राय के मंझे हुए राजनेता थे. वह सीएम बनने को इच्छुक नहीं थे और डॉक्टरी के अपने पेशे में ही रहना चाहते थे, लेकिन महात्मा गांधी के कहने पर उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली. पद पर रहते हुए उनकी मौत 1962 में हुई.
शेख अब्दुल्लाह जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. वह सीएम पद पर तीन बार रहे. उन्हें शेर-ए-कश्मीर भी कहा जाता है. सत्ता में रहते हुए इनका निधन 1982 में हुआ.
रविशंकर शुक्ला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए काफी काम किया. उनकी मृत्यु 1956 में हो गई.
एमजी रामाचंद्रन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे. उन्हें एमजीआर भी पुकारा जाता था. वह देश के पहले फिल्म एक्टर हैं जो मुख्यमंत्री बने. वह 1977 से 1987 में अपने निधन तक राज्य के सीएम रहे.
मनोहर पर्रिकर का निधन गोवा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए रविवार को हो गया. उनके निधन से पहले देश में 17 ऐसे सीएम हो चुके हैं जिनका निधन पद पर रहते हुआ है. यहां जानिए उनके बारे में.
मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. वह देश के पहले मुस्लिम गृहमंत्री भी रहे थे. उनका निधन सीएम पद पर रहते हुए 7 जनवरी, 2016 को हो गया.
श्रीकृष्ण सिंह बिहार के पहले मुख्यमंत्री थे. उनका निधन सीएम रहते हुए 1961 में हो गया. इससे पहले वह द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) के दौरान जब भारत गुलाम था तब उन्होंने अंग्रेज सरकार के विरोध में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
मारोतराव कन्नमवार महाराष्ट्र के सीएम थे. वह राज्य के दूसरे सीएम थे. वह सीएम पद पर सिर्फ एक साल रहे थे इसी दौरान उनका निधन हो गया.
गोपीनाथ बोरदोलोई असम के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ चीन और पाकिस्तान से राज्य की अखंडता को सुनिश्चित रखने के लिए काफी काम किया था. उनका निधन 1950 में हो गया.
पुर्तगाल से मुक्ति के बाद दयानंद बांदोडकर गोवा के पहले मुख्यमंत्री बने थे. वह भाऊसाहेब बांदोडकर के नाम से चर्चित थे. इन्होंने 1963,67 और 72 में चुनाव जीता और पद पर रहते हुए 1973 में इनका निधन हो गया.
चिमनभाई पटेल गुजरात के 1973 में मुख्यमंत्री बने थे. 1974 में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. लेकिन वह 1990 में एक बार फिर राज्य के सीएम बने और 1994 में पद पर रहते हुए उनका निधन हो गया.
बेअंत सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे. उन्हें पंजाब से अराजकता खत्म करने का क्रेडिट जाता है. चंडीगढ़ में 1995 में राज्य के सचिवालय बिल्डिंग में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी.
बरकतुल्लाह खान राजस्थान के एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री हैं. इनका निधन सिर्फ 53 साल की आयु में हर्ट अटैक से हो गया.
बलवंत राय मेहता गुजरात के सीएम थे. इनका निधन पद पर रहते हुए हुआ. वह देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिनकी मृत्यु पाकिस्तान से जंग के दौरान हुई. उनके हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान एयरफोर्स के जहाज ने उड़ा दिया था.
सीएम अन्नादुरई मद्रास के पांचवें सीएम थे. उन्होंने सीएम पद की गद्दी 1967 में संभाली. 1969 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया और इसके मात्र 20 दिन बाद अन्नादुरई का निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -