Trending Stories in 2018: मॉडल की स्तनपान कराते हुए मैग्जीन की कवर फोटो सहित देश और दुनिया की 10 वायरल खबरें, जानें यहां
सोशल मीडिया पर कुछ खबरें हर साल वायरल हो जाती हैं. इन खबरों का असर आम लोगों पर खूब होता है और हर कोई इंटरनेट पर इस बारे में चर्चा करने लगते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही 10 सोशल मीडिया की वायरल खबरें जो देश और विदेश में खूब वायरल हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमलयालम मैग्जीन गृहलक्ष्मी के कवर पेज पर प्रकाशित इस फोटो की लोगों ने खूब सराहना की थी. मैग्जीन में छपे इस फोटो को पब्लिक में स्तनपान कराने में महिलाओं को आने वाली शर्म को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना गया. फोटो में मॉडल गीलू जोसेफ हैं.
सुई धागा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही अनुष्का शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई थी. अनेक प्रकार के मीम इस पर बनाए गए. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक एंटरप्रेन्योर का किरदार किया हुआ था. फोटो में अनुष्का काफी फनी दिख रही हैं.
इंडोनेशिया में एक महिला सब्जी के बगीचे से गायब हो गई थीं. बाद में उस महिला के शरीर को 23 फीट लंबे एक अजगर के पेट से निकाला गया. अजगर ने महिला को पूरे कपड़े के साथ निगल लिया था. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से सांप को पकड़ा गया था.
इस साल फीफा विश्व कप के समापन समारोह के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तेज बारिश में अपने लिए छाता मंगवा लिया जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर को मैदान पर भीगता छोड़ दिया. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया.
प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मारना इस बार के वैलेंटाइन डे पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल, साउथ के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने आंख मारने का सीन किया था जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और रातों-रात प्रिया प्रकाश फेमस हो गई थीं.
कोलकाता में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक पुलिस के जवान का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें जवान एक अलग ही उत्साह के साथ पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को दिशा बता रहा था. इसके लिए पुलिस के जवान इलियास को सम्मानित भी किया गया.
पद्मावत इस साल की सबसे विवादित फिल्म रही. इसके डायरेक्टर और एक्टर को जान से मारने तक की धमकी दी गई. फिल्म रिलीज न हो इसके लिेए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बाद में यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. मूवी में मुस्लिम शासक का निगेटिव किरदार दिखाने के लिए यह मलेशिया में अभी भी बैन है.
संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला ने अपने ब्यॉफ्रेंड को मारकर उसके बॉडी पार्ट को मकबूस (एक प्रकार का खाना) में मिलाकर कामगार मजदूरों को खिला दिया था. बाद में महिला ने पुलिस को बताया कि वह लड़के (20) के द्वारा खुद को धोखा देने का बदला लेना चाहती थी. महिला ने लड़के के बाकी पार्ट को कुत्ते को खिला दिया था.
घाना में संसाधनों की कमी एक टीचर को स्टूडेंट को पढ़ाने से नहीं रोक पाई. दरअसल, स्कूल में कंप्यूटर नहीं था इसके बावजूद टीचर ने छात्रों को एमएस वर्ड सिखाने की ठानी और इसके लिए उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर एमएस वर्ड की आकृति बना दी. इस जज्बे के लिए इंटरनेट पर टीचर की काफी तारीफ हुई.
असम में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वायुसेना के दो अधिकारियों की मौत 15 फरवरी को हो गई थी. इसके बाद एक अधिकारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी अपने पांच दिन के बच्चे को गोद में लेकर आई थीं. ऑफिसर की पत्नी खुद सेना में मेजर हैं और वह भारतीय सेना के पूरे परिधान में अपने दिवंगत पति को अंतिम विदाई देने आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -