आज भी राज्यसभा में पेश नहीं हो सका तीन तलाक बिल, हंगामे के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

Triple Talaq Bill: तीन तलाक विधेयक सहित विभिन्न मुद्दे पर अलग अलग दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पच्चीस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित.

ABP News Bureau Last Updated: 31 Dec 2018 03:02 PM
तीन तलाक विधेयक सहित विभिन्न मुद्दे पर अलग अलग दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पच्चीस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित. अब दो जनवरी को होगी सदन की कार्यवाही.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे के बाद शुरू हुई. कांग्रेस और टीएमसी समेत अन्य पार्टियां तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग पर अड़ी. बीजेपी बोली- बिल को लटकाने के लिए कांग्रेस चल रही है चाल. एक बार फिर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित.
तीन तलाक बिल पेश होने से पहले राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले- बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. कमेटी से आने के बाद बहुमत के साथ बिल पास होगा. टीएमसी ने भी कांग्रेस की मांगों को दोहराया.
तीन तलाक बिल पेश होने से पहले राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले- बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. कमेटी से आने के बाद बहुमत के साथ बिल पास होगा. टीएमसी ने भी कांग्रेस की मांगों को दोहराया.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद राज्यसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस बीच खबर है कि राज्यसभा में विपक्ष की रणनीति के खिलाफ तीन तलाक बिल पास कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर अहम बैठक चल रही है.
जानकारी के मुताबिक राज्यसभा में तीन तलाक बिल दो बजे के करीब पेश किया जा सकता है.
विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है. विपक्ष ने बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का फैसला लिया है.
विपक्ष की इस बैठक में राम गोपाल यादव, मनोज झा, डी राजा, संजय सिंह, गुलाम नबी आजाद, डेरेक ओ
ब्रायन, आनंद शर्मा समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए.
तीन तलाक बिल को लोकसभा में पास करवाने के बाद आज सरकार की राज्यसभा में असली परीक्षा है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं हैं. इस बीच खबर है कि राज्यसभा के विपक्षी दलों ने आज की कार्यवाही से पहले एक बैठक बुलाई है. ये बैठक राज्यसभा में नेता प्रति पक्ष गुलाम नबी आजाद के कमरे में हो रही है. जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की रणनीति बना रहे हैं.

बैकग्राउंड

Triple Talaq Bill:  लोकसभा में बहुमत से पारित होने के बाद तीन तलाक बिल आज राज्य सभा में पेश होगा, बीजेपी और कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ऊपरी सदन में इस विधेयक को पेश करेंगे.


विधेयक को गुरुवार को विपक्ष के वॉकआउट के बीच लोकसभा में मंजूरी दी जा चुकी है. लोकसभा में तीन तलाक बिल के पक्ष में 245 वोट और विपक्ष में 11 वोट पड़े थे. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिल में संसोधन की मांग कर वॉकआउट किया था.


तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने वाली एआईएडीएमके भी तीन तलाक बिल के विरोध में है. ऐसे में सरकार के पास राज्यसभा में संख्याबल जुटाना मुश्किल नजर आ रहा है, तो कांग्रेस ने भी संसोधन के बिना बिल पास ना होने देने की चुनौती दी है.


ये विधेयक 19 सितंबर को लाए अध्यादेश के बदले आ रहा है. अगर इस सत्र में यह बिल पारित नहीं होता है तो फिर अध्यादेश निरस्त हो जाएगा और इसके बाद आम चुनाव होने हैं इसलिए तीन तलाक बिल आगे तक लटक जाएगा.


कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दावा किया है कि भले ही राज्यसभा में एनडीए के पास जरूरी नंबर ना हों लेकिन सदन में इस विधेयक को समर्थन मिलेगा. विधेयक को सोमवार को राज्यसभा के विधायी एजेंडे में शामिल किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अन्य दलों के साथ हाथ मिलाकर विधेयक को सदन में पारित नहीं होने देंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.