Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अनदेखी तस्वीरें: मोदी के शपथ समरोह में सोनिया-राहुल, अंबानी परिवार सहित 8 हजार लोगों ने की शिरकत
इस तस्वीर में सुषमा स्वराज सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलती नज़र आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत, डॉ. एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडे़कर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं.
मोदी कैबिनेट में 6 महिलाएं भी शामिल की गई हैं.
शपथ लेने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति के पास जाकर उनसे गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए उनसे बधाई स्वीकार की.
मोदी के नए मंत्रिमंडल के 24 कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी के 20 और एनडीए के घटक शिवसेना, लोजपा और शिरोमणि अकाली दल के एक एक सदस्य शामिल हैं.
शपथ समारोह में यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी शिरकत की.
शपथ समारोह में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे.
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा और अपनी चिरपरिचित जैकेट पहने नजर आए.
मोदी से पहले मोरारजी देसाई, चरण सिंह, वीपी सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा, आई के गुजराल और अटलबिहारी वाजपेयी ऐसे गैर कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथग्रहण समारोह में करीब आठ हजार खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर शपथग्रहण समारोह देखा. इस दौरान वह तालियां बजाती नज़र आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -