एक्शन में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, शास्त्री भवन में किया औचक निरीक्षण
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पदभार संभाले अभी 72 घंटे भी नहीं हुए हैं लेकिन इससे पहले ही योगी पूरी तरह एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. रविवार को शपथग्रहण के बाद से ही अवैध बूचड़खानों पर शिकंजा कसने और एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन के बाद सीएम ने ऑफिसों का औचक निरीक्षण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम ऑफिस के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज लखनऊ के शास्त्री भवन में स्थित अनुभागों का निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को स्वच्छता-शपथ भी दिलाई.
इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव की बैठक को सम्बोधित भी किया.
इतना ही नहीं सीएम ने इस दौरान कुछ इस कदर फाइलों की जांच भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थें.
ये तस्वीरें यूपी के सीएम ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -