IN PICS: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच किसने क्या कहा, यहां जानें
सुधांशू त्रिवेदी, नेता, बीजेपी- आपने सुना होगा ‘बाप बड़ा ना भईया,’ यहां समझ में नहीं आ पा रहा है कि ‘बेटा बड़ा ना भईया.’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा के प्रकत्ता पद से इस्तीफा देने के बाद जूही सिंह ने कहा कि जब मेरे सीएम को सस्पेंड कर दिया तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं भी अपने पर दे इस्तीफा दे दूं. हम नेता जी के खिलाफ नहीं है लेकिन हम अपने सीएम के साथ खड़े हैं.
गोमती यादव, विधायक, सपा- आज उत्तर प्रदेश का चेहरा सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव जी है, वह विकासपुरूष हैं.
एक मुख्यमंत्री को कुर्सी पर रहते हुए उसी की पार्टी से निकाल दिया गया. यूपी की राजनीति में वो हुआ है जो आजतक देश में कहीं नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को ही पार्टी से निकाल दिया. अखिलेश के साथ पार्टी के महासचिव रामगोपाल भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए. इससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. जानें इस विवाद पर राजनीतिक चेहरों का क्या कहना है.
अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के मुखिया हैं और बहुत मेहनत से पार्टी बनाई है. वे पार्टी और अखिलेश यादव, दोनों के पिता हैं. अमर सिंह के अनुसार उनकी अवमानना करना पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है और अनैतिक है.
वीना पटेल, सपा उम्मीदवार- विश्वास है जल्दी मामला सुलझ जाएगा. हम अध्यक्ष, नेता जी और मुख्यमंत्री सभी की बहुत इज्जत करते हैं.
श्रीकांत शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी- परिवार केंद्रित पार्टियां अगर टूटती हैं तो पार्टी भी फेल मानी जाती है.
सत्यपाल सिंह, सांसद, बीजेपी- धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी के गुंडे तत्व दूर हो रहे हैं और अखिलेश जी एक स्थापित नेता के रूप में उभरेंगे.
पवन पांडे, विधायक, सपा- पूरा प्रदेश आज अखिलेश जी के साथ है, नौजवान, बुजुर्ग और महिलाएं सभी उनका समर्थन कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ, सांसद, बीजेपी- नैतिक रूप से अखिलेश को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. समाजवादी पार्टी की सरकार फेल हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश का समर्थन करते हुए कहा है, ‘अखिलेश तुम डटे रहो हम तुम्हारे साथ है.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -