यूपी: कड़ाके की ठंड में भी बच्चे मजबूरन करते हैं स्कूल और बर्तन की सफाई!
तो वहीं दूसरा मामला मथुरा के नारायण पुरी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का है जहां नाबालिक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो यूपी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन आए दिन इन दावों की पोल किसी ना किसी तरीके से खुल ही जाती है.
केवल इतना ही नहीं इन नन्हे-मुन्ने बच्चों से स्कूल की सफाई भी कराई जाती है.
अखिलेश सरकार एक तरफ प्राइमरी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल के टीचर मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
ताजा मामला यूपी के मथुरा में सामने आया है जहां टीचर्स द्वारा कड़ाके की ठंड में नन्हे-मुन्ने बच्चों से स्कूल और बर्तन की सफाई करवाने का आरोप लगा है.
इस पूरे मामले को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने मथुरा के बीएसए से बात करने की कोशिश की तो बीएसए ने कहा आज समय नहीं है कल बात करते हैं.
खबरों के मुताबिक मथुरा के धौली प्याऊ क्षेत्र के सुभाष प्राइमरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे कड़ाके की ठंड में मिड डे मील के बर्तन साफ कराए जाते हैं.
इस नाबालिक लड़की को स्कूल की एक टीचर ने 1800 रुपए महीने पर अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने की लिए रखा है.
लड़की के मुताबिक वह हाई स्कूल पास है लेकिन जब उससे उसकी जन्मतिथि पूछी गई तो वह घबरा गई और अपनी जन्मतिथि भी नहीं बता पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -