Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाराणसी: आचार संहिता लागू होने बाद एक्शन में DM और SSP, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर पर चली प्रशासन की कैची
अचार संहिता के बाद राजनैतिक प्रचार सामग्री हटवा रहे एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन की पूरी टीम अपने-अपने स्पॉट पर काम कर रही है. जो भी सामग्री आचार संहिता का उलंघन करती है उसे हटाया जाएगा, जरुरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज करवाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही आयोग के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमें हरकत में आ गई हैं. जिला प्रशासन और पुलिस होर्डिंग बैनर को सार्वजानिक और सरकारी इमारतों के अलावा बिजली के खंभों आदि से हटाने में जुट गयी है.
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि वाराणसी में आखिरी चरण में चुनाव होना है लेकिन आज से अचार संहिता लागू हो गयी है और उसका पालन करवाया जा रहा है. बिना अनुमति के लगाए गए सभी प्रचार सामग्री को हटवाया जा रहा है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
इसके अलावा राजनितिक दलों के झंडे लगे गाड़ियों पर भी कार्यवाही की गयी.
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
वाराणसी जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता की घोषणा होते ही हरकत में आ गया है. वाराणसी में डीएम और एसएसपी ने पैरा मिलेट्री फ़ोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया और शहर के साथ जिलेभर में कई स्थानों पर राजनैतिक दलों की होर्डिंग, पोस्टर और बैनर उतरवाने का काम शुरू कर दिया गया.
24 घंटे के अन्दर जिले में बिना अनुमति के लगवाए गए सभी राजनैतिक प्रचार सामग्री से मुक्त कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही साथ ही रिकार्डिंग करवाकर उन राजनैतिक पार्टियों को नोटिस दिया जाएगा.
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर सभी पार्टियों के बैनर और पोस्टर उतार दिए. इसके साथ ही पुलिस ने नीली बत्ती भी उतरवा दिए.
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
आदर्श आचार संहिता लागू होने बाद वाराणसी में कुछ यूं हुई कार्यवाही...
वाराणसी में डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नगर के कई इलाको में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में पैरा मिलिट्री जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -