(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIP Seats Election Results LIVE 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से जीते, 4.79 लाख मतों के अंतर से हासिल की जीत
LIVE
Background
Election Results 2019: हर बार के चुनावों की तरह ही इस बार के लोकसभा चुनावों में भी पार्टियों ने कई वीआईपी उम्मीदवारों पर अपनी किस्मत आजमाई है. चुनावों में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए किसी ने फिल्मी सितारे को टिकट दिया है तो किसी ने खिलाड़ियों को. लेकिन इन सबके बावजूद कई ऐसे वीआईपी उम्मीदवार भी इन चुनावों में मैदान में हैं जिन्हें राजनीति की समझ भी है और जिनकी राजनीति को ज़रूरत भी है.
वहीं राजनीतिक गलियारे से कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जो खुद में वीआईपी हैं और उनकी सीटों पर भी सबकी नज़रें हैं.
इन सभी वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम खोल देगी. वीआईपी उम्मीदवारों की लिस्ट बेहद लंबी है, जो कि दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार , गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और कई राज्यों में मैदान में हैं.
आइये जानें ऐसे ही कुछ वीआईपी उम्मीदवारों के बारे में जिनकी साख दांव पर है.
नरेन्द्र मोदी: पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मैदान में हैं, इस सीट के नतीजे पर सबसे निगाहें रहेंगी.
राहुल गांधी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में इनकी साख दांव पर है, खासकर अमेठी की सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी से इन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.
सोनिया गांधी: गांधी परिवार की बहू और कांग्रेस पार्टी की दिग्गज सोनिया गांधी भी इस बार फिर से उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव मैदान में हैं.
गिरीराज सिंह: केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरीराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से मैदान में हैं, उनकी टक्कर कन्हैया कुमार से है, इस सीट पर भी सभी की नज़र है.
शत्रुघन सिन्हा: चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघन सिन्हा की पटना साहिब सीट पर भी सबकी नज़र है.
सनी देओल गुरदासपुर: अभिनेता विनोद खन्ना की मौत के बाद बीजेपी के हाथ से गई गुरदासपुर सीट पर भी सबकी निगाहें हैं. यहां से बीजेपी ने सनी देओल को मैदान में उतारा है.
गौतम गंभीर: चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा है, इस सीट पर भी सभी नज़र है.
जया प्रदा: पूर्व अभिनेत्री और सपा नेता जया प्रदा इस चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गई, उन्हें बीजेपी ने रामपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़: बीजेपी के युवा नेता और केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सीट पर सभी की नज़रें हैं, उन्हें बीजेपी ने जयपुर ग्रामीण से एक बार फिर से आज़माने का मन बनाया है.
इन सभी के अलावा भी कई ऐसे वीआईपी उम्मीदवार हैं, जिनका नतीजा जानने के लिए देश बेताब है.
वीआईपी सीट
1.नरेंद्र मोदी- वाराणसी- बीजेपी
2.राजनाथ सिंह- लखनऊ- बीजेपी
3.सोनिया गांधी- रायबरेली- कांग्रेस
4.राहुल गांधी- अमेठी- कांग्रेस
5. मेनका गांधी- सुल्तानपुर- बीजेपी
6. मुलायम सिंह यादव- मैनपुरी- एसपी
7.अखिलेश यादव- आजमगढ़- एसपी
8.रवि किशन- गोरखपुर- बीजेपी
9.डिंपल यादव- कन्नौज- एसपी
10.वीके सिंह- गाजियाबाद- बीजेपी
11. महेश शर्मा- गौतमबुद्ध नगर- बीजेपी
12.अजित सिंह- मुजफ्फरनगर- आरएलडी
13.जया प्रदा- रामपुर- बीजेपी
14.मनोज सिन्हा- गाजीपुर- बीजेपी
15.अनुप्रिया पटेल- मिर्जापुर- अपना दल
16.कीर्ति आजाद- धनबाद- कांग्रेस
17.जयंत सिन्हा- हजारीबाग- बीजेपी
18.रविशंकर प्रसाद- पटना साहिब- बीजेपी
19.मीसा भारती- पाटलिपुत्र- आरजेडी
20.अश्विनी चौबे- बक्सर- बीजेपी
21.उपेंद्र कुशवाहा- काराकाट- आरएलएसपी
22. रघुवंश प्रसाद सिंह- वैशाली- आरजेडी
23.राधा मोहन सिंह- पूर्वी चंपारण- बीजेपी
24.गिरिराज सिंह- बेगूसराय- बीजेपी
25.चिराग पासवान- जमुई- एलजेपी
26.नित्यानंद राय- उजियारपुर- बीजेपी
27.शरद यादव- मधेपुरा- आरजेडी
28.चंद्रिका राय- सारण- आरजेडी
29.जीतनराम मांझी- गया- हम
30.संबित पात्रा- पुरी- बीजेपी
31.बाबुल सुप्रियो- आसनसोल- बीजेपी
32.मनोज तिवारी- उत्तर पूर्वी दिल्ली- बीजेपी
33.गौतम गंभीर- पूर्वी दिल्ली- बीजेपी
34.विजेंदर सिंह- दक्षिणी दिल्ली- कांग्रेस
35.हंसराज हंस- उत्तर पश्चिम दिल्ली- बीजेपी
36.भुपिंदर सिंह हुड्डा- सोनीपत
37.दुष्यंत चौटाला- हिसार
38.सनी देओल- गुरदासपुर
39.परणीत कौर- पटियाला
40.हरसिमरत कौर- बठिंडा
41.किरन खेर- चंडीगढ़
42.फारुक अब्दुल्ला- श्रीनगर
43.महबूबा मुफ्ती- अनंतनाग
44.प्रज्ञा ठाकुर- भोपाल- बीजेपी
45.ज्योतिरादित्य सिंधिया- गुना- कांग्रेस
46.राज्यवर्धन सिंह राठौड़- जयपुर ग्रामीण- बीजेपी
47.अमित शाह- गांधीनगर- बीजेपी
48.मुम्बई उत्तर -उर्मिला मांतोडकर- कांग्रेस
49.नागपुर- नितिन गडकरी- बीजेपी
50. वायनाड-राहुल गांधी