नई दिल्ली: अगस्त के इस महीने में मॉनसून अपनी रफ्तार से बरस रहा है. बारिश का ये पानी अपने साथ डेंगू का बुखार भी लेकर आता है. देश के कई शहरों से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं और इस बीच फेसबुक और व्हाट्स एप पर ये मैसेज वायरल हो रहा है कि सिर्फ नींबू और लौंग से डेंगू का मच्छर भाग जाएगा.
डेंगू को भगाने का नींबू और लौंग का उपाय
फेसबुक और व्हाट्स एप पर आपने ये मैसेज ज़रूर देखा होगा. मैसेज में कहा गया है कि नींबू को दो बराबर हिस्सों में काट लीजिए और दोनों हिस्सों में 10-15 लौंग डाल दीजिए. इसे अपने कमरे में रखिए. दावा है कि ऐसा करने से आपके कमरे में डेंगू के मच्छर नहीं आएंगे.
नींबू और लौंग से मच्छर भगाने का नहीं है वैज्ञानिक प्रमाण
एबीपी न्यूज ने वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ केके अग्रवाल से बात की. डॉ अग्रवाल ने साफ किया कि मच्छर भगाने के कई उपाय पुराने जमाने से चलते आ रहे हैं लेकिन इससे मच्छर भाग ही जाएगा इसकी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं.
पड़ताल में सामने आया है कि मच्छर भगाने और मारने से ज्यादा इस बात पर ध्यान दें कि घर में डेंगू का लार्वा पैदा ना होने पाए क्योंकि लौंग और नींबू मिलकर डेंगू का लार्वा नहीं मार सकते.
दो घंटे के लिए मच्छर के भागने का भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं इसलिए ऐसे सोशल मीडिया पर किए जा रहे ऐसे दावों पर बिल्कुल भरोसा ना करें.
देशभर में फैल रहा है डेंगू
देश में जुलाई महीने तक ही डेंगू के 8300 मामले सामने आ चुके हैं. दस लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले दिल्ली में डेंगू के 119 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 2753 लोगों को केरल में डेंगू हो चुका है इसलिए बरसात के मौसम में घर और घर के आसपास कहीं पानी जमा ना होने दें ताकि ना लार्वा पैदा हो ना मच्छऱ.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल हो रहा ये मैसेज झूठा साबित हुआ है.
वायरल सच: क्या सिर्फ नींबू और लौंग से भाग जाएंगे मच्छर?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Aug 2016 04:33 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -