राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार ने नामांकन दाखिल किया, साथ आकर विपक्ष ने दिखाई अपनी ताकत
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी पार्टियों की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- ये विचाराधारा और उसूलों की लड़ाई है..और वो इसको लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.
मीरा कुमार के नामांकन में NCP प्रमुख शरद पवार मौजूद थे. लेकिन लालू व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पाए उन्होंने अपनी पार्टी के दो नेताओं को भेजा. मुलायम भी नहीं दिखे मायावती ने सतीश चंद्र को भेजा. राहुल गांधी की गैरमौजूदगी को लेकर भी चर्चा हो रही है.
दलित बनाम दलित लड़ाई पर भी मीरा कुमार चुप नहीं रहीं. उन्होंने कहा, ‘अब हम 21वीं सदी में आ गए हैं और मैं देशवासियों से अनुरोध करती हूं कि देश के सर्वोच्च पद की इस लड़ाई को दलित बनाम दलित ना बनाया जाए.’ (PTI Photos)
मीरा का मुकाबला NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है.
नामांकन दाखिल करने के बाद मीरा कुमार ने कहा- देश चौराहे पर खड़ा है. साथ ही मीरा ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा- दूसरी ओर का रास्ता संकीर्णता, तंगदिली का है..सभी सदस्यों से अंतरआत्मा की आवाज पर उनका समर्थन करें.
कांग्रेस सहित 16 विपक्षी पार्टियों के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज नामांकन दाखिल किया.
मीरा कुमार के नामांकन के दौरान विपक्ष ने दिखाई अपनी एकजुटता और ताकत,संसद परिसर में मीरा कुमार के साथ सोनिया, मनमोहन सहित विपक्ष के नेताओं ने तस्वीरें खिंचवाई.. कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी पहुंचे.
लोकसभा सचिवालय में नामांकन के दौरान सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शरद पवार सहित कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -