शुरू हो गए है नवरात्रि अब से लगातार 9 दिन करनी होगी मां के अलग अलग 9 रुपों की पूजा हम आपको बताएंगे कि किस दिन किस देवी की आराधना करनी है.आज से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र हैं. आज ही से विक्रमी संवत की शुरुआत हो रही है.
आज के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.क्या है मां शैलपुत्री की महिमा इस बारे में आपको बताएंगे उससे पहले ये जान लीजिए कि आज पहले दिन आपको नवरात्रि की पूजा की शुरुआत कैसे करनी है.आइए आपको बताते हैं कि आज आपको मां की पूजा किस तरह से करनी है.


कैसे करें पहले नवरात्र पर पूजा
आज कलश स्थापन करें.
कलश में मिट्टी डालकर उसमें जौ बोएं.
मां के सामने अखंड ज्योति जलाएं.
सुबह शाम मां की पूजा और आरती करें.

कलश की स्थापना का शुभ मुहूर्त है
कलश की स्थापना आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है. आज प्रतिपदा  दोपहर 01.05 तक रहेगी.इसलिए दोपहर 01.05 के पहले कलश की स्थापना कर लेनी चाहिए
आज नवरात्र के पहले दिन आपको मां के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना करनी है.आज मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करने से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.सबसे पहले जान लीजिए कि कौन हैं मां शैलपुत्री

कौन हैं मां शैलपुत्री
शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की बेटी हैं. पिछले जन्म में इनका नाम सती थी और  ये भगवान शिव की पत्नी थी. सती के पिता दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव का अपमान कर दिया था. इसी कारण सती ने अपने आपको यज्ञ अग्नि में भस्म कर लिया. अगले जन्म में यही सती शैलपुत्री बनी और भगवान शिव से ही विवाह किया
आज मां शैलपुत्री आपको तमाम बीमारियों से छुटकारा दिला सकती हैं. आज मां शैलपुत्री की पूजा करने से आपको सेहत का वरदान मिल सकता है

सेहतमंद बनाएंगी मां शैलपुत्री
माँ शैलपुत्री को सेहत की देवी माना जाता है.
मां शैलपुत्री की पूजा से कुछ खास बीमारियां ठीक हो सकती हैं.
मां शैलपुत्री कृपा कर दें तो दिल की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है.
मां शैलपुत्री की पूजा करने से आंखों की हर तरह की समस्या दूर हो सकती है.

नवरात्र में बहुत से लोग व्रत रखते हैं.आइए अब ये भी बताते हैं कि नवरात्र में किस तरह से व्रत रखना चाहिए

नवरात्रि में कैसे रखें व्रत
आज से नौ दिनों का उपवास भी रख सकते है और दो दिनों का भी. व्रत में सात्विक खाना खाएं. व्रत के दौरान जौ,जल और फल का सेवन करें
अब हम आपको बताने वाले हैं एक खास मंत्र
"ॐ आदित्याय नमः" का जाप करें. आज इस मंत्र के जाप और मां शैलपुत्री की आरधना से आप अपनी समस्याओं से भी मुक्ति पा सकते हैं और आपको सेहत का वरदान भी मिल सकता है.तो डूब जाइए मां की भक्ति में क्योंकि यही है मां की कृपा पाने का सबसे उत्तम समय.