मौलाना आज़ाद: जिन्होंने 73 साल पहले कहा था कि पाकिस्ताान में लोकतंत्र नहीं, सेना का शासन होगा
अबुल कलाम आजाद: एक ऐसा शख्स जो, पत्रकार, कवि, वक्ता, स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ के साथ दूरदर्शी भी थे. जिनकी भविष्यवाणी को सच होते हुए आज भी देखा जा सकता है.
नई दिल्ली: भारत में 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सरकार की तरफ से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद के शिक्षा के क्षेत्र में किए गये कार्यों को बताया जाता है. देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के प्रमुख स्वत्रंता सेनानियों में से थे. अपने राजनीतिक जीवन में शुरू से आखिर तक कांग्रेस से जुड़े रहे और कई साल तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता भी की. मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का में हुआ था. मौलाना आजाद 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 तक देश के शिक्षा मंत्री रहे.
देश के पहले शिक्षा मंत्री के प्रमुख कार्यों को जानिए
मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने. उस वक्त देश में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक थी. लेकिन दूरदर्शी शिक्षा मंत्री ने अपने प्रयास से कई ऐसे संस्थानों की आधारशिला रखी, जिसका फायदा भारत को आज तक मिल रहा है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अबुल कलाम आजाद ने IIT और UGC की स्थापना की. अबुल कलाम आजाद की दिलचस्कपी कला-संस्कृित में भी थी. इसलिए उन्होंने बच्चों में कला--संस्कति को बढ़ावा देने के लिए संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी जैसे संस्थानों की बुनियाद रखी. कलाम शिक्षा में लड़के और लड़कियों में सख्त मुखालिफ थे. उन्होंने लोगों से लड़कियों को भी पढ़ाने की वकालत की. अबुल कलाम आजाद ने 11 वर्षों तक देश की शिक्षा नीति का मार्गदर्शन किया. 1992 में भारत सरकार ने सियासत, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए मरणोपरान्त भारत रत्न से नवाजा. हालांकि उनके जीवनकाल में ही भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की मंशा जाहिर की थी, जिसे मौलाना ने ये कहते हुए ठुकरा दिया कि भारत सरकार में मंत्री रहते इस सम्मान का लेना उनकी नैतिकता के खिलाफ है.
अद्भुत प्रतिभा के धनी थे आजाद
अबुल कलाम आजाद राजनीतिज्ञ होने के साथ दूरदर्शी भी थे. उन्होंने जीवन भर हिन्दू-मुस्लिम एकता की वकालत की. उन्होंने पाकिस्तान बनने का शिद्दत से विरोध किया था. साथ ही वहां जानेवाले भारतीयों को लोकलुभावन नारे के झांसे में न आने की सलाह दी थी. अबुल कलाम आजाद की भविष्यवाणी कई रूप में आज साफ देखी जा सकती है. जिनमें से 1946 में 'बांग्लादेश' को लेकर उनकी की गई भविष्याणी प्रमुख है. आजाद न सिर्फ मंझे हुए सियासतदां थे बल्कि कई भाषाओं के जानकार थे. अरबी, फारसी, उर्दू, अंग्रेजी के अलावा मौलाना बंगाली भी जानते थे. मौलाना की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक अच्छे लेखक, पत्रकार, वक्ता के साथ कवि भी थे. मौलाना जब भाषण देने के लिए खड़े होते तो हजारों की भीड़ पर सन्नाटा छा जाता. तार्किक बातों के जरिए मौलाना लोगों के दिमाग पर चोट करते थे. उन्होंने कई ऐसी रचनाओं को कलमबंद किया जो साहित्य, इतिहास, धर्म का अनमोल खजाना कही जा सकती हैं. ‘India Wins Freedom’, ‘गुबारे-खातिर’, ‘कुरान की बुनियादी अवधारणा’ जैसी रचनाओं के जरिए मौलाना ने इतिहास, धर्म और साहित्य का मार्ग दिखाया. उर्दू में अल-हिलाल पत्रिका के माध्यम से उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का नारा दिया. मौलाना की जिंदगी हमेशा राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने में बीती. हिंदू-मुसलमानों के बीच प्यार, मुहब्बत, भाईचारा और एकता उनके नजदीक आजादी से भी ज्यादा महत्व रखती थी.
पाकिस्तान में सेना का शासन होगा
मौलाना आजाद ने 1946 में महशहूर पत्रकार सौरिश काश्मीरी को दिए इंटरव्यू में दो राष्ट्र का विरोध करते हुए अजन्मे पाकिस्तान को लेकर बहुत ही सख्त चेतावनी दी थी. मौलाना आजाद ने कहा था कि अगर पाकिस्तान का गठन हुआ तो वहां सच्चा लोकतंत्र स्थापित नहीं हो सकता, बल्कि सेना का शासन होगा. उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता की बात भी कही थी. आज मौलाना आजाद की बात पूरी तरह से सही साबित हो रही है. उनका ये इंटरव्यू चट्टान मैगजीन में प्रकाशित हुआ था.