अयोध्या मामला: अलीगढ़ और राजस्थान के भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद, पूरे यूपी में धारा 144 लागू
फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर जैसे संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
नई दिल्ली: देश के इतिहास में सबसे लंबे चले मामले पर देश की सबसे बड़ी अदालत यानी के सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला आने जा रहा है. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते देश के तमाम राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. हेलीकाप्टर्स को स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है. इसी क्रम में दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट को जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है. इसके अलावा कई राज्यों में स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे.
अलीगढ़ में 9 नवम्बर की रात 12:00 बजे से 10 नवम्बर की रात रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद
अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि शहर में 9 नवम्बर की रात 12:00 बजे से 10 नवम्बर की रात रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई है. इसके अलावा 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज भी बंद किए गए हैं. साथ ही जो बाजार हैं उन्हें निश्चित समय में बंद करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. चेकिंग लगातार रहेगी. डीएम ने बताया कि उनके पास एक कंपनी RAF है वह एक कंपनी RAF एएमयू के लिए अलग से शासन से मांग की गई है जो उन्हें जल्दी उपलब्ध हो जाएगी. किसी भी ब्यक्ति को कानून हाथ मे लेने की इजाजत नहीं है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के निर्णय आने पर शांति बनाए रखें. सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही ना करें.
राजस्थान के भरतपुर में कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद
राजस्थान के भरतपुर में भी सुरक्षा के मद्देनजर कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जो अगले आदेश आने तक बंद रहेंगी.
वाराणसी में लोगों से शांति व्यवस्था और भाईचारा बनाए रखने की अपील
वाराणसी में पुलिस की तरफ से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को भी कहा जा रहा है. साथ ही सभी से इस बात की भी अपील की जा रही है कि अगर कोई भी अराजक तत्व किसी तरह की अराजकता फैलाने का काम करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाने में सहयोग करें और शहर की शांति व्यवस्था और भाईचारा बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग देते रहे.
रामपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रामपुर में भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया इंटरनेट बंद करने का निर्णय परिस्थितियों के अनुसार लिया जाएगा हमारी तैयारी पूरी है सब पर नजर है और हर परिस्थिति के लिए हम तैयार हैं आर्मी से भी संपर्क कर रखा है फिलहाल हमने सभी शैक्षणिक संस्थान और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पूर्णतया बंद करने को कहा है 11 नवंबर तक रहेगा.
छावनी में तब्दील कर दिया गया है उत्तर प्रदेश
फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है और देशभर में अलर्ट है. यूपी के हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की मदद के लिए चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं.
यूपी पुलिस की अपील
यूपी पुलिस ने अयोध्या के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि समस्त नागरिक शांति और सौहार्द के साथ गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखें. किसी भी समस्या, सूचना, सुझाव हेतु वाटसएप नंबर 80041 43000 पर सूचना दें या 112 नंबर पर काल करें.
एबीपी न्यूज की अपील
अयोध्या मामले पर फैसले की घड़ी, एबीपी न्यूज की अपने पाठकों और दर्शकों से शांति और सद्भाव की अपील
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला आज, जाने अब तक क्या-क्या हुआ