प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने अजीबोगरीब बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने मांग की है कि अगर हमें डिटेंशन सेंटर पर रखा जाता है तो हमारे पूर्वजों को भी कब्र से निकालकर डिटेंशन सेंटर में रखा जाए.


हमारे पास कुछ बचा नहीं है- कांग्रेस नेता


कांग्रेस नेता हसीब अहमद प्रयागराज में अपने पूर्वजों की मज़ार पर गए और वहां जाकर रोने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में हसीब अहमद कह रहे हैं, ‘’हम अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर आए हैं, क्योंकि हमारे पास कुछ बचा नहीं है. हम इस मुल्क के बाशिंदे हैं और इसी मुल्क के रहने वाले हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’वह पीढ़ियों दर पीढ़ी इसी मुल्क में रहे हैं और इसी मुल्क में जमींदोज हो गए.’’


पूर्वजों को भी निकालकर डिटेंशन सेंटर रखा जाए- कांग्रेस नेता


हसीब अहमद ने आगे कहा, ‘’हम अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर आकर उसी बात की गवाही ले रहे हैं कि आप उठिए और गवाही दीजिए कि हम इस मुल्क के हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर हमको डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है तो हमारे पूर्वजों की कब्रगाह से इनको भी निकाला जाए और डिटेंशन सेंटर रखा जाए.’’






यह भी पढ़ें-


शाह बोले- Wi-Fi ढूंढते हुए बैटरी खत्म हो गई, केजरीवाल का पलटवार- ‘सर, Wi-Fi के साथ बैटरी चार्जिंग भी फ्री है’


दिल्ली: वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर कपिल मिश्रा को EC का नोटिस, अब कहा- सत्य पर अडिग हूं


गुजरात: उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल बोले- आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें


दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, देश बचेगा तो दिल्ली बचेगी