दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद में CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ आज एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद पर लोग इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाथों में बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सरकार इस कानून को वापस ले.
पोस्टर बैनर के जरिए प्रदर्शनकारी सरकार और नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं.
सीएए कानून का विरोध देश भर में जारी है. पश्चिम बंगाल में भी लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया.
पदयात्रा को लेकर ओवैसी ने ऐलान किया है कि वह चारमीनार पर तिरंगा लहराएंगे. इसके लिए उन्होंने 10*30 फुट लंबा तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया है. यह पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर तक चलेगी.
इस यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. ओवैसी की ये तिरंगा यात्रा पदयात्रा मीर आलम ईदगाह से शास्त्रीपुरम तक जाएगी.
नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने समर्थकों के साथ हैदराबाद में तिरंगा यात्रा निकाली.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रदर्शनकारी CAA को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि बीते कई शुक्रवार से जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -