Delhi Election: 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' पहुंचे रोहिणी की जनता के बीच, जाना इलाके का मूड
जाहिर है दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से राजेश नाम वंशीवाला तो वहीं कांग्रसे ने सुमेश गुप्ता को मैदान में उतारा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव में एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों/पाठकों के लिए खास शो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' लेकर आया है. 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' शो के जरिए हम आपको सीधे आम लोगों के बीच ले जाते हैं. उनसे बातचीत करते हैं और समस्याओं और विशेषताओं से रूबरू कराते हैं. आज 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम रोहिणी विधानसभा पहुंची.
इसके साथ ही टीम ने बीजेपी के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता से भी संपर्क करने की कोशिश की. पता चला कि विजेंद्र गुप्ता नॉर्थ एक्स मॉल के पास प्रचार कर रहे हैं. जब टीम वहां पहुंची तो वे कुछ खा रहे थे. खाने के दौरान ही उन्होंने 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम से बातचीत की.
जनता से चर्चा हुई तो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम ने इलाके के उम्मीदवारों से भी मिलने की सोची. रोहिणी के सेक्टर सात में प्रचार करते हुए आप के उम्मीदवार राजेश नामा वंशीवाला मिल गये. आप के उम्मीदवार ने बड़े बड़े दावे किये. अस्पताल से लेकर स्कूल तक की बात की.
जैसे ही टीम रोहिणी पहुंची यहां कुछ लोग मिल गए. 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' टीम ने लोगों से उनकी राय पूछी. लोगों ने कहा कि जो दावा किया गया है वो पूरा नहीं हुआ है. रोहिणी दिल्ली का उपनगरीय इलाका है और बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता यहां के विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -