Delhi Election: 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' पहुंचे गांधीनगर, जाना इलाके का मूड
गांधीनगर देश की राजधानी दिल्ली में थोक कपड़ों की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है. ABP न्यूज की टीम ने आज जाना कि गांधीनगर में विकास की रफ्तार कहां पहुंची है. सड़कों पर गंदगी का अंबार पड़ा दिखा. गलियों में बेतरतीब तरीके से बिजली के तार लटके मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में पिछले पांच साल से AAP सत्ता में है और इस चुनाव में आप का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.
गांधीनगर सीट से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने नवीन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अनिल बाजपेयी को और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है. अनिल बाजपेयी पहले आप में थे. इस बार उन्होंने पाला बदल लिया है.
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एबीपी न्यूज़ आप दर्शकों/पाठकों के लिए खास शो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' लेकर आया है. इस शो में आपको 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' सीधे आम लोगों से बात कर क्षेत्र की समस्या और विशेषता से रूबरू कराते हैं. इसी सिलसिले में टीम आज गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची.
बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने ये दिखाते हुए केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए. हालांकि लोग फ्री बिजली स्कीम से खुश दिखे. सूरज कश्यप नाम के शख्श ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और फायदे के सबूत भी ऑन द स्पॉट पेश किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -