एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली: थाने पहुंचे सनकी ने कहा- ‘मैंने बीवी को मार डाला, लाश को अपने कब्जे में ले लो’
सुमित ने पुलिस को बताया कि पत्नी दीपिका रोज-रोज छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ती थी. आए दिन की इसी चिकचिक से परेशान होकर उसने इतना घातक कदम उठाया. दीपिका की हत्या गला घोंटकर की गई.
नई दिल्ली: 'मैंने बीबी को मार डाला है. लाश घर में ही पड़ी है. चलकर लाश को कब्जे में ले लो. फिर जो कानूनी कार्रवाई करनी हो कर लेना.' इतना सुनते ही थाने में मौजूद पुलिस वाले समझे कि 'कोई सनकी सिरफिर है जो पुलिस को छकाने के लिए थाने पहुंच गया है.' बाद में पुलिस को जब पता चला कि सूचना में दम है, तो थाने में मौजूद पुलिस वालों को पसीना आ गया.
कत्ल करके लाश घर में ही छोड़ दी
यह सनसनीखेज घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाने की है. पुलिस के मुताबिक, "हत्या के आरोप में गिरफ्तार शख्स का नाम सुमित मोंगिया (38) है. सुमित ने जिस महिला का कत्ल करके लाश घर में ही छोड़ दी थी और पुलिस को सूचना देने खुद ही थाने जा पहुंचा, आरोपी की वह पत्नी है. कत्ल की गई महिला का नाम दीपिका है."
दीपिका (31) और सुमित की शादी साल 2009 में हुई थी. दंपत्ति के दो बच्चे हैं. आरोपी सुमित खिड़की एक्सटेंशन स्थित मकान में चौथी मंजिल पर रहता है. जबकि उसका बाकी परिवार इसी मकान की तीसरी मंजिल पर रहता है. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है.
रोज-रोज छोटी-छोटी बातों पर पति से झगड़ती थी पत्नी
मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक, "सुमित ने पुलिस को बताया कि पत्नी दीपिका रोज-रोज छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ती थी. आए दिन की इसी चिकचिक से परेशान होकर उसने इतना घातक कदम उठाया. दीपिका की हत्या गला घोंटकर की गई है." पुलिस ने दीपिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. घटना की जांच अभी जारी है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में सरकार बनने का इंतजार, आज बैठक के बाद विधायकों को होटल में ले जा सकती है शिवसेना
अयोध्या केस: फैसले से पहले पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत- सौहार्द बनाए रखने में करें मदद
महंगाई से राहत नहीं: दिल्ली में 100 रुपए किलो तक पहुंचे प्याज के दाम, सरकार ने लिया आयात करने का फैसला
IND vs BAN: राजकोट में आज 'करो या मरो' का मैच, अगर हारी टीम इंडिया तो गंवा देगी सीरीज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion