Delhi Election: 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम पहुंची महरौली, जानिए क्या कहती है यहां की जनता
दिल्ली वाले ऑटो राजा की टीम लाडोसराय पहुंची. लाडोसराय की तंग गलियां अपने आप में बहुत कहानी कह देती है. हल्की बारिश के बाद रोड गीला था. रोड पर भरा ये पानी बता रहा था कि रोड में कितने गड्ढे हैं. गड्ढों को देखते ही हमारी टीम ने गाड़ी रोक दी. लोगों की बात सुनकर तो यही लग रहा है कि इन्हें गड्ढों से ज्यादा शिकायत नहीं हैं. लोगों का मन केजरीवाल के लिए धड़क रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली का कुतुबमीनार इसी विधानसभा में पड़ता है.
महरौली विधानसभा में करीब 20 हजार जाट समुदाय के वोटर हैं. कई दिनों से खबर ये आ रही थी कि जाट वोटर केजरीवाल से नाराज हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों/पाठकों के लिए खास शो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' लेकर आया है. 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' शो के जरिए सीधे हम आपको आम लोगों के बीच ले जाते हैं. उनसे बातचीत करते हैं और समस्याओं और विशेषताओं से रूबरू कराते हैं. आज 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम महरौली विधानसभा पहुंची.
कुछ लोग रोड पर ही अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे. हमारी टीम वहां भी पहुंची.
महरौली विधनासभा से आप के नरेश यादव मौजूदा विधायक हैं. इस बार भी उन्हें ही पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस बार सरिता चौधरी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने इस सीट से मोहिंदर चौधरी को मैदान में उतारा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -