PHOTOS: डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी के साथ किया ताज का दीदार
ट्रंप से पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में और डी. आइजनहावर ने 1959 में ताजमहल की खूबसूरती को देखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगरा में हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया, सैकड़ों कलाकारों ने ट्रंप के स्वागत में उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए शानदार प्रस्तुति दी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरिया एयरबेस पर ट्रम्प की अगवानी की.
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी ताजमहल देखने पहुंचे. इवांका और जेरेड कुशनर ने भी हाथों में हाथ डालकर तस्वीरें खिंचवाई. दीदार किया और खूब फोटो खिंचवाई.
डॉनल्ड ट्रंप अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आगरा पहुंचे.
डॉनल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में संदेश भी लिखे. उन्होंने कहा कि ताजमहल प्रेरणा देता है. भारत की संस्कृति और सुंदरता की निशानी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आज ताजमहल का दीदार किया. दोनों ने हाथों में हाथ डालकर तस्वीरें खिंचवाई और काफी दूर तक वॉक किया. ताजमहल के सामने बने पानी के फब्बारे के बगल में खड़े होकर भी कई तस्वीरें खिंचवाईं.
ट्रंप ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल परिसर में करीब एक घंटे तक रुके. इस दौरान गाइड से भी लगातार बातचीत करते दिखे. शायद उन्हें इसके इतिहास के बारे में जानकारी दे रहे हों.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -