हैदराबाद: दो पत्नियों के आरोप पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके लिए एक ही पत्नी काफी है. ओवैसी ने कामारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि उनके पास तो एक ही पत्नी है दूसरी कहां है?


दूसरी पत्नी के आरोप पर ओवैसी ने कहा, “जब उन्हें कांग्रेस के लगाए गए इल्जाम की जानकारी हुई तो दूसरी पत्नी को खोजने लगे. कहां गई मेरी दूसरी पत्नी? मुझे एक झलक उसकी दिखा तो दो?” उन्होंने कांग्रेस नेता को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनकी दूसरी पत्नी को ढूंढ लाने में कांग्रेस कामयाब हो जाती है तो उसे इनाम मिलेगा. कामारेड्डी में निकाय चुनाव होने वाला है.


ओवैसी ने कहा, “ कांग्रेस को लगता है कि उनकी पार्टी जहां चुनाव लड़ती है कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ता है. तो मैं पूछना चाहता हूं आप क्या साहूकार हैं ? चुनाव में जीत हार तो लगी रहती है.” ओवैसी ने पूछा, “राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा तो फिर वहां उनकी हार कैसे हो गयी ? क्या आप मेरी वजह से चुनाव हार गये ? मैं तो वहां गया भी नहीं था. वहां कांग्रेस अपने नेता को जीता नहीं सकी और यहां मेरे ऊपर आरोप लगाने चली आई.”


बता दें कि कांग्रेस कई मौकों पर AIMIM चीफ को बीजेपी की बी टीम कहती रही है. उसका कहना है कि AIMIM के खड़ा होने से बीजेपी को चुनाव में फायदा पहुंचता है.