PICTURES: हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. दोनों राज्यों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत में इस वक्त सर्द हवाएं चल रही हैं. हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कल्पा बर्फ की चादर में लिपट गया है, और इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. देखें तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनाली में तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात से हल्की बर्फबारी हो रही है.
शिमला में में सर्द हवाएं सिहरन पैदा कर रही हैं. सर्द हवाओं के साथ ही रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि गुरुवार के बाद मौसम शुष्क रहेगा, क्योंकि क्षेत्र पर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो जाएगा.
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है. बर्फबारी को देखते हुए सरकार ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में पता कर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -