PHOTOS: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, लेकिन पर्यटक खुश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. एक तरफ बर्फबारी से जहां कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं. बर्फबारी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क और गाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ गई है. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात प्रभावित हुआ है. शिमला, कुल्लु मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर कई सड़के जाम हो गई. देखें बर्फबारी की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर के भी कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई. वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई.
शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया.
बर्फबारी के सीज़न में मनाली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ गया है.
उत्तराखंड के मनाली में पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की.
मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई.
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.
सोलन और पालमपुर में क्रमश: 46 मिलीमीटर और 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
कल्पा और लाहौल व स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई.
आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे.
लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -