PHOTOS: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से फिर बढ़ी मैदानी इलाकों में ठंड, शिमला में -1 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बर्फबारी और ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने एक बार फिर मैदानी इलाकों में सिहरन पैदा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है. बर्फीली हवाओं की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू में सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है.
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी और बारिश से श्रीनगर में यातायात प्रभावित हुआ है वहीं सैलानी इस खूबसूरत मौसम का दीदार करने भी पहुंच रहे हैं.
श्रीनगर की मशहूर डल झील जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती रही है, वह बर्फबारी के बाद कुछ ऐसी नज़र आ रही है.
कश्मीर में बर्फबारी के बाद कुछ ऐसी दिख रही थी तस्वीर
श्रीनगर में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अभी भी भारी बर्फबारी जारी है.
पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है और इसका लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं.
शिमला में इस बार काफी बर्फबारी हुई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी राज्य हिमाचल के कुल्लू में एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर एक बार फिर लौट आया है. लद्दाख की राजधानी करगिल में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से करगिल में तापमान माइनस दो डिग्री तक नीचे जा चुका है.
उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम से साल की पहली बर्फबारी की तस्वीर सामने आई हैं.
उत्तराखंड के मुंसियारी में लगातार हो रही बर्फबारी से जहां तापमान में भारी गिरावट आई है तो वहीं बर्फबारी की वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं. यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जमी बर्फ को प्रशासन जेसीबी से हटा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -