नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट का सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है. एसपीजी सुरक्षा कवर होने की वजह से उन्हें ये बंगला मिला हुआ था. अब क्योंकि सरकार ने एसपीजी सुरक्षा कवर हटाने का फैसला किया है ऐसे में प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ड वाड्रा को लोधी एस्टेट स्थित अपना बंगला खाली करना पड़ सकता है.
सरकार ने गांधी परिवार यानी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिले एसपीजी सुरक्षा कवर को हटाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने इस फैसले की निंदा की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह के घर के बार प्रदर्शन किया.
बीजेपी के आरोपों पर उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''दो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. ये अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्हें कानून में संशोधन किया जिससे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार को एसपीजी कवर मिल सके. मोदी और शाह ने इसे खत्म कर दिया.’’ इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह व्यक्तिगत बदले और राजनीतिक प्रतिशोध से अंधे हो गए हैं.''
वहीं पंजाब के सीएम ने केंद्र सरकार से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोधि किया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी के पति और पूर्व पीएम राजीव गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या को ध्यान में रखते हुए, गांधी परिवार को एसपीजी की सुरक्षा कोई राजनीतिक कृपा नहीं बल्कि जरूरत थी.
जानिए क्या होती है एसपीजी, कैसे करती है काम? जानिए इससे जुड़ी हर खास बात
एसपीजी हटने के बाद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को देशभर में सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी. एसपीजी में 300 से अधिक जवान तैनात रहते हैं. वहीं जेड प्लस में 55 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद रहते हैं.
यह भी देखें