नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार की शाम बूंदाबांदी हुई. जिससे सर्दी बढ़ गई. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जताई है. आने वाले दिनों में दिल्ली की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.


गुरुवार को बारिश ने लोगों को सर्दी का अहसास कर दिया. दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे,मौसम विभाग ने भी बारिश की आशंका जाहिर की थो जो शाम होते होते सच साबित हुई. बारिश होने से प्रदूषण में भी कमी आएगी.


ऐसा जानकारों का मानना है वहीं आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दो से तीन डिग्री सेल्सिस तक गिरावट आ सकती है. इस बारिश को प्रदूषण को कम करने के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है.


मौसम विभाग की मानें तो मौसम में आए इस बदलाव का कारण गुरुवार को उत्तराखंड में हुए हिमपात को माना जा रहा है. जहां इस सीजन का सबसे अधिक हिमपात हुआ है. बर्फ गिरने से केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर समेत कई इलाकों में सफेद चादर सी बिछ गई है. हिमपात होने से पर्यटकों में खुशी देखी गई है.


मौसम विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में आने वाले एक दिनों में और हिमपात होने की संभावना है. जिसका असर दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में दिखाई देगा. डाक्टरों ने सर्दी बढ़ने के बाद बच्चों और बुजुर्गाें की विशेष देखभाल करने के लिए कहा है.