IPS दंपति के बीच अब एक और अनोखा रिश्ता, DCP पत्नी को रिपोर्ट करेंगे ADCP पति
नोएडा में इन दिनों एक जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है. आईपीएस की जोड़ी बचपन के साथी रहे हैं. साथ पढ़ाई की, साथ खेला और मुहब्बत भी की. नौकरी में आने के बाद दोनों जीवन साथी बन गये. मगर उससे भी बड़ी पत्नी पति की बॉस हैं.
नोएडा: ऐसा कम ही संयोग होता है जब पत्नी पति की बॉस की भूमिका में नजर आए. जी हां, हम रीयल लाइफ की बात कर रहे हैं. नोएडा में एक जोड़ी की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. काम की जिम्मेदारियों में आईपीएस पत्नी अपने आईपीएस पति से ऊपर है. पत्नी डीसीपी है तो पति एडिशनल डीसीपी.
बचपन का प्यार
गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया है. जबकि उनके पति अंकुर अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी). नोएडा आने से पहले वृंदा पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में तैनात थीं. जबकि अंकुर मथुरा में एएसपी की भूमिका निभा रहे थे. एक महीना पहले अंकुर को नोएडा एसपी सिटी के रूप में भेजा गया था.
दिलचस्प बात ये है कि आईपीएस दंपति बचपन के दोस्त रहे हैं और एक ही जगह के निवासी हैं. अंबाला के रहनेवाले वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल एक साथ खेले और पले बढ़े. दोनों ने अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से 10वीं तक की साथ पढ़ाई की. इसके बाद दोनों पढ़ाई के लिए अलग अलग जगह चले गये.
अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला वहीं नौकरी करने लगीं. वहीं, अंकुर ने भारत से इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद एक साल नौकरी की और फिर उसके बाद अमेरिका चले गये. दोनों ने वहां नौकरी के दौरान सिविल सेवा की तैयारी शुरू की.
2014 में वृंदा ने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की. जबकि 2016 में अंकुर पहली ही परीक्षा में सिविल सेवा के लिए चुने गये. 9 फरवरी 2019 को दोनों ने बचपना के प्यार को अंजाम तक पहुंचाने का फैसला किया और आखिरकार वृंदा घर के साथ कार्य क्षेत्र में भी अपने पति अंकुर की बॉस बन गईं.