डिकॉक के तूफान में आरसीबी को उड़ा ले गई दिल्ली
कोहली ने शेन वॉटसन (19 गेंद में 33 रन) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए पांच ओवर में 63 रन जुटाए. कोहली ने 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े जबकि डिविलियर्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरसीबी के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने डिकॉक की 51 गेंद में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन की पारी और नायर (नाबाद 54) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 134 रन की साझेदारी से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज की.
दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि आरसीबी की दो मैचों में यह पहली हार है.
क्विंटन डिकॉक के करियर के तीसरे टी20 शतक और करुण नायर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज.
कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
नायर ने 42 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा. इससे पहले आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली (79) और एबी डिविलियर्स (55) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 191 रन बनाए. दोनों ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -