भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका
साल 2020 के लिये वायुसेना में एयरमैन के पदों के लिये आवेदन आरंभ होने वाले हैं. इस मौके का लाभ उठायें.
सेना में काम करने का अवसर प्राप्त करना बहुत ही गौरव का विषय होता है. अलग ही होते हैं वे लोग जो देश की सेवा करने का मौका गंवाना नहीं चाहते. तो अगर आप में भी ऐसी कोई इच्छा हिलोरें मारती है तो साल 2020 के लिये वायुसेना में एयरमैन के पदों के लिये आवेदन आरंभ होने वाले हैं. इस मौके का लाभ उठायें.
इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी इस साइट पर जाकर हासिल की जा सकती है –
airmenselection.cdac.in
यह पद समूह एक्स और समूह वाई के अंतर्गत आते हैं. अविवाहित पुरुष जो न्यूनतम योग्यता पूरी करते हों, वह आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक तिथियां एवं वेबसाइट एड्रेस –
भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद के लिये आवेदन 02 जनवरी 2020 से आरंभ हो जायेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है.
एयरमैन पदों के लिये इन वेबसाइट्स पर जाकर फॉर्म भरना होगा –
www.airmenselection.cdac.in
www.careerindianairforce.cdac.in
शैक्षिक योग्यता –
विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है, क्योंकि समूह एक्स और वाई के लिये अलग-अलग पदों के लिये न्यूनतम अहर्ता अलग है. पर मोटे तौर पर विज्ञान विषयों से कक्षा 12 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में अलग से 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है.
आयु सीमा –
आवेदक के लिये आवश्यक है कि उसका जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के मध्य हुआ हो.
उस अवस्था में जब आवेदक चयन के सभी चरण पूरे कर लेता है, उस समय उसकी अधिकतम आयु 21 वर्ष भी हो सकती है.
चयन प्रक्रिया –
चयन प्रक्रिया जैसा की सेना में होता है, थोड़ी कठिन होती है. कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम पड़ाव पर पहुंचते हैं. फेज वन में ऑनलाइन टेस्ट होगा. फेज टू में फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडेप्टेबिल्टी टेस्ट वन होगा.
इसके उपरांत एडेप्टेबिल्टी टेस्ट टू और मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा.
सभी चरणों में सफल होने वाले का चयन अंतिम होगा.
तो अगर आप भी भारतीय वायुसेना में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो इस अवसर को हाथ से न जाने दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI