mAadhaar App: आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. देश के हर नागरिक के पास 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होना जरूरी है. आधार कार्ड को कहीं भी वैध प्रूफ माना जाता है. वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि आधार कार्डधारक अब mAadhaar ऐप में पांच लोगों के आधार कार्ड प्रोफ़ाइल को जोड़ा जा सकता है. बता दें कि mAadhaar ऐप को 2017 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप को डाउनलोड करन के बाद यूजर्स को पेपर फॉर्मेट में आधार कार्ड रखन की जरूरत नहीं होती है.
UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूआईडीएआई ने ट्वीट के जरिए ऐप में 5 लोगों के आधार कार्ड प्रोफाइल को जोड़ने की जानकारी दी है. ट्वीट में, UIDAI ने कहा है, "आप अपने #mAadhaar ऐप में 5 आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी आधार धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है."
बता दें कि इससे पहले इस ऐप पर सिर्फ तीन प्रोफाइल को ही जोड़ा जा सकता था. ऐप में यूजर्स का नाम, जन्मतिथि, लिंग और पते के साथ फोटोग्राफ और आधार नंबर लिंक है. उपयोगकर्ताओं को आधार कार्ड से जुड़े विवरण दर्ज करने होंगे और उसके बाद उसी के लिए ओटीपी देना होगा.
ऐसे जोड़े mआधार ऐप पर प्रोफाइल (How To Create Profile in mAadhaar App )
mAadhar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड को स्कैन भी कर सकते हैं.
ऐप में मांगी गई जानकारियां भरकर वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे ऐप ऑटोफिल कर लेगा.
अब आधार प्रोफाइल ऐड हो गई है.
ऐसे करें डिलीट प्रोफाइल
एमआधार ऐप पर अपनी प्रोफाइल ओपन कर टॉप राइट में मेन्यू पर क्लिक करें.
डिलीट प्रोफाइल ऑप्शन सेलेक्ट करें
इसके बाद आपकी प्रोफाइल ऐप से डिलीट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Credit Card Pin Change: अगर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने में आ रही है परेशानी तो फॉलो करें ये स्टेप्स
आपका Aadhaar Card असली है या नकली, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें वेरिफिकेशन