New Aadhaar Seva Kendra: भारत में लगभग हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की आवश्यकता पड़ती है. यह आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बैंक में खाता खुलवाने (Bank Account Opening) से लेकर यात्रा के दौरान, आईटीआर दाखिल करने से लेकर स्कूल कॉलेज में एडमिशन तक हर जगह आधार की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में इस जरूरी डॉक्यूमेंट को हमेशा अपडेट रखना जरूरी है. कई बार आधार कार्ड में कुछ जानकारी गलत अपडेट हो जाती है. ऐसे में इस कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आधार को अपडेट (Aadhaar Card Update) करना बहुत जरूरी है. लोगों को आधार कार्ड अपडेट करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न हो इसके लिए देश के हर इलाके में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) खोलने की कोशिश की जा रही है.
114 नए आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे
हाल ही में UIDAI ने देशभर में 114 नए आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है. इससे लोगों को नए आधार बनवाने और पुराने क अपडेट करने में आसानी होगी. बता दें कि इन 114 आधार केंद्र में से 53 केंद्र देश के बड़े शहरों यानी मेट्रो सिटी में खुलेगा. इसके अलावा बाकी आधार सेवा केंद्र सभी राज्यों को छोटे शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में खोला जाएगा. आधार सेवा केंद्र सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक खुला रहता है. आपको बता दें कि देशभर में आधार सेवा केंद्र के अलावा कई आधार सेंटर भी काम कर रहे हैं. इनकी संख्या 35,000 से अधिक है. वहीं आधार सेवा केंद्र की संख्या 88 है. आधार सेंटर में बैंक, पोस्ट ऑफिस, BSNL ऑफिस जैसे सेंटर शामिल है.
आधार सेवा केंद्र में मिलती है कई सुविधाएं
आपको बता दें कि आधार सेवा केंद्र में लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इसमें नया आधार कार्ड बनवाना, बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट (Aadhaar Card Biometric Update) करना, नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update) आदि जैसी जरूरी जानकारी अपडेट करना आदि जैसे जरूरी आप आधार सेवा केंद्र में करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का काम भी यहां करवा सकते हैं.
इस तरह पता लगाएं अपने नजदीकी आधार केंद्र के बारे में
गौरतलब है कि अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए UIDAI ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर आप कॉल करके आधार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह नंबर है 1947. इसके अलावा आप mAadhaar App के जरिए भी सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: इस बैंक ने अपने MCLR रेट में की बढ़ोतरी! कस्टमर पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ